Love Rashifal 28 June 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 28 जून 2025 को सुबह 09 बजकर 54 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, जिसके बाद चतुर्थी तिथि का आरंभ हो रहा है। जबकि सुबह राहुकाल 09 बजकर 09 मिनट से लेकर 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
शनिवार को हर्षण योग और वज्र योग का भी संयोग बन रहा है। जबकि दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर गुरु का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर होगा। चलिए अब जानते हैं हनुमान जी को समर्पित शनिवार के दिन होने वाले गुरु गोचर का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
गुरु की कृपा से विवाहित जातकों की लव लाइफ में सुधार होगा। आपके साथी को अपनी गलती का अहसास होगा, जिस बारे में वो आपसे बात भी करेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए शादी का रिश्ता आने की संभावना नहीं है।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 14
लकी दिशा- पूर्व
सावधानी- बात-बात पर गुस्सा न करें।
उपाय-शनिदेव की पूजा करें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। जीवनसाथी से बोलचाल बंद है तो एक बार फिर बात शुरू होगी। लेकिन पहल आपको ही करनी होगी। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 22
लकी दिशा- दक्षिण
सावधानी- रिश्ते में गलतफहमी उत्पन्न न होने दें।
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव के दूर होने से शादीशुदा जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। शनिवार को जीवनसाथी के साथ डिनर करने के लिए बाहर जाएंगे तो अच्छा रहेगा। गुरु का गोचर सिंगल लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है। जल्द जीवन में सच्चे प्यार का आगमन होगा।
शुभ रंग- संतरी
शुभ अंक- 29
लकी दिशा- पश्चिम
सावधानी- विवादों से किनारा करें।
उपाय- गुरु ग्रह की पूजा करें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों को खराब होते अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करना होगा। जीवनसाथी नाराज है तो उन्हें मनाने के लिए कोशिश करें। अन्यथा ये छोटी-छोटी परेशानियां आप दोनों के रिश्ते को जल्द खत्म कर देंगी।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 01
लकी दिशा- उत्तर
सावधानी- गलत आदतों से बचें।
उपाय- मिठाई का दान करें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
जीवनसाथी संग चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए ये उपयुक्त समय है। बिना डरे उनसे बात करें और कोई बात साथी से न छुपाएं। अविवाहित लोगों की नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, जिनसे मिलकर अच्छा लगेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 28
लकी दिशा- पश्चिम
सावधानी- गलत संगत से दूर रहें।
उपाय- केले का दान करें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
अगर आपकी अपने साथी से बोलचाल बंद है तो उन्हें मनाने के लिए आपको कई अवसर प्राप्त होंगे। रिश्ते में गलतफहमी को बढ़ने न दें। अन्यथा आगे चलकर आप दोनों को परेशानी होगी। गुरु का गोचर सिंगल लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। शादी के लिए रिश्ता आ सकता है।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 03
लकी दिशा- पूर्व
सावधानी- नकारात्मक चीजों से दूर रहें।
उपाय- सेब का दान करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
शादीशुदा जातकों की लव लाइफ में स्थिरता बनी रहेगी, जिससे वो तनाव मुक्त रहेंगे। सच्चे प्यार से मुलाकात होने के कारण सिंगल लोगों का दिन यादगार बनेगा।
शादीशुदा जातकों के रिश्ते में चल रही परेशानियां दूर होंगी और संबंधों में मिठास बढ़ेगी। लेकिन इस समय किसी को अपने और साथी के बीच न आने दें। अविवाहित जातकों के घर में क्लेश का वातावरण रहेगा, जिस कारण पूरे दिन तनाव ही रहने वाला है।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 05
लकी दिशा- दक्षिण
सावधानी- किसी पर भी शक न करें।
उपाय- मौसमी फलों का दान करें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
प्रेम जीवन में सुधार होने से विवाहित जातकों का मन प्रसन्न रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, वो करियर को लेकर परेशान रहेंगे।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 20
लकी दिशा- उत्तर
सावधानी- किसी का अपमान न करें।
उपाय- मौसमी सब्जियों का दान करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से कपल की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। पहल करते हुए यदि आप अपने साथी से बात करते हैं तो मतभेद आपके रिश्ते को खराब नहीं कर पाएंगे।
शुभ रंग- वाइट
शुभ अंक- 07
लकी दिशा- पूर्व
सावधानी- विवादों से दूर रहें।
उपाय- खीरे का दान करें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
अविवाहित जातक घर क्लेश के कारण परेशान रहेंगे। किसी भी काम में मन नहीं लगेगा बल्कि सेहत में गिरावट आने की संभावना है। गुरु का गोचर विवाहित जातकों के लिए खुशियों लेकर आएगा। प्रेम जीवन मजबूत होगा और मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 11
लकी दिशा- पश्चिम
सावधानी- पैसों का लेनदेन करते वक्त सतर्क रहें।
उपाय- दूध का दान करें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शनिवार को विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ मूवी देखने का प्लान बन सकता है। मूवी के बाद कपल ढेरों बात करेंगे, जिससे दोनों को अच्छा महसूस होगा। जो लोग सिंगल हैं, उनकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना नहीं है।