मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग बेहद ही शुभकारी और लाभकारी साबित होगा। बता दें कि मकर राशि में राजयोग कर्म भाव में बनने जा रहा है। इसलिए जातक को करियर और कारोबार में खूब तरक्की के अवसर मिलेंगे। साथ ही जो जातक निवेश किए हैं उनको और अधिक लाभ होंगे। यह भी पढ़ें- फरवरी में 4 ग्रह एक साथ करेंगे राशि परिवर्तन, 3 राशियों के जीवन में होगी हलचलमिथुन राशि
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। बता दें कि मिथुन राशि में यह योग अष्टम भाव में बनेगा। बता दें कि इस योग से बनने से आपके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति के मामले में यह महीना बेहद शुभ रहेगा। इस योग के दौरान नौकरी में बदलाव हो सकते हैं। आय के नए स्रोत बनेंगे।कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह राजयोग बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। बता दें कि कर्क राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग सप्तम भाव में बन रहा है। जिससे जातक का दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहने वाला हैं। जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही कारोबार करने के नए अवसर प्राप्त होंगे। यह भी पढ़ें- फरवरी में शनि, बुध और सूर्य मिलकर बनाएंगे त्रिग्रही योग, 3 राशियों की बदलेगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।