Lajward Jemstone: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए खास रत्नों के बारे में बताया गया है। कहा जाता है कि रत्न की चमत्कारी शक्तियों से पल भर में किसी इंसान की जिंदगी बदल सकती है. रत्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इसके चयन में बहुत सावधानी बरतनी होती है. क्योंकि कई बार इसका उल्टा प्रभाव भी देखने को मिलता है. ऐसे में किसी भी रत्न को धारण करने से पहले एक बार जरूर जानकारों से सलाह लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में शनि, राहु और केतु के अशुभ प्रभाव बेहद खतरनाक माने गए हैं. जिसकी शांति के लिए अलग-अलग प्रकार के रत्नों को धारण करने की सलाह दी जाती है, लेकिन हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे धारण करने से शनि, राहु और केतु के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है.
कौन पहन सकता है लाजवर्त | Who can wear Lajward Jemstone
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि, राहु और केतु से प्रभावित जातक लाजवर्त धारण कर सकते हैं. इसके अलावा जिनकी राशि के स्वामी शनि हैं, वे भी इस रत्न हो पहन सकते हैं. हालांकि लाजवर्त धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाएं और उनसे परामर्श लेकर भी इस रत्न को धारण करें. ऐसा करना ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि रत्नों के उल्टे प्रभाव भी देखने को मिलते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लाजवर्त धारण करने से मानसिक शक्ति बढ़ती है.
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह रत्न फायदेमंद साबित होता है. यह रत्न उनकी क्षमता में उत्तरोत्तर विकास करता है. जिसके कि वे अपनी पूरी क्षमता काम में लगा सकें.
लाजवर्त धारण करने से जातक की एकाग्रता बढ़ती है, जिससे कि कोई भी जीच आसानी से याद रहती हैं.
पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए यह रत्न किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल लाजवर्त रत्न बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाने में मददगार होता है.
लाजवर्त पहनने के फायदे | Lajward Jemstone Benefits
ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र में लाजवर्त रत्न के बारे में बखूबी बताया गया है. रत्न शास्त्र के जानकार बताते हैं कि यह रत्न शनि-राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने में सहायक साबित होता है. साथ ये ग्रह मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. जिससे कि तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा इस रत्न को धारण करने से स्मरणशक्ति बढ़ती है. साथ ही साथ पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है. लाजवर्त रत्न देखने में गहरा नीला होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।