Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर वास्तु के 5 नियमों का जरूर करें पालन, अखंड सौभाग्य का मिलता है वरदान!
Karwa Chauth Vastu Niyam
Karwa Chauth Vastu Niyam: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, किसी भी पूजा-पाठ में उससे जुड़े खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि करवा चौथ व्रत में वास्तु शास्त्र के किन नियमों का पालन करने से अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है।
करवा चौथ की पूजा-थाली से जुड़े वास्तु नियम
जो भी सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं, उन्हें वास्तु नियम का खास ध्यान रखना चाहिए। वास्तु नियम के मुताबिक पूजा की थाली में कलश या करवे का रंग लाल होना चाहिए। इसके साथ ही कलश पर लाल रंग का कलावा जरूर बंधा होना चाहिए। इसके अलावा पूजा-थाली में छलनी, घी का दीया, फूल, हल्दी, चंदन, मिठाई, शहद, अक्षत, कुमकुम, फल और पानी से भरा एक गिलास जरूर होना चाहिए।
किस दिशा में करें करवा चौथ की पूजा?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, करवा चौथ की पूजा दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी नहीं करना चाहिए। व्रती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके करना चाहिए। करवा चौथ की पूजा घर के पूजा मंदिर में भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: साल 2024 में 4 राशियां रहेंगी लकी! मिलेगा छप्परफाड़ धन, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की
सरगी खाते समय रखें इस बात का ख्याल
करवा चौथ पूजा नियम के मुताबिक, इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण कर लेना शुभ है। ऐसे में सरगी ग्रहण करते समय यह बात ध्यान रखें कि इस दौरान आपका मुख दक्षिण दिशा में हो। ऐसा करना शुभफलदायी होता है।
किस दिशा में करें करवा चौथ की कथा?
वास्तु नियम के मुताबिक, करवा चौथ की कथा करते या सुनते वक्त व्रती महिलाएं अपना मुख पूर्व-उत्तर या पूरब दिशा में रख सकती हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव दूर हो जाता है। परिणमास्वरूप वैवाहिक जीवन खुशहाल रहती है।
चंद्र देव को इस दिशा में मुंह करके दें अर्घ्य
करवा चौथ व्रत के दौरान चंद्र देव को अर्घ्य देने का विधान है। ऐसे में करवा चौथ के दिन चांद निकलने पर उत्तर-पश्चिम दिशा में मुंह करके चंद्र देव को अर्घ्य देना शुभ रहेगा। चूंकि यह चंद्र देव की दिशा मानी गई है। ऐसे में इस दिशा की ओर मुंह करके अर्घ्य देने से शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।
यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद शुरू हो जाएंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, राहु दिलाएंगे छप्परफाड़ धन!
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.