Karva Chauth Moon Rise Time Live Update: नजरें भगवान पर और निगाहें आसमां पर...आखिर कब निकलेगा आसमां का चांद, इसका बेसब्री से इंतजार महिलाओं के साथ-साथ पतियों को भी है, क्योंकि कुछ पतियों ने भी अपनी पत्नी के साथ आज करवा चौथ का व्रत रखा है। महिलाएं करवा चौथ की कथा सुन चुकी हैं और अब उन्हें चांद निकलने का इंतजार है। आसमां का चांद निकले और वे पहले उसे और फिर छलनी में अपने चांद को देखकर व्रत खोलें। आज करवा चौथ का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इस बार चंद्रोदय का समय 8 बजकर 15 मिनट का है, लेकिन देश के अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय अलग-अलग है।
आपके शहर का चंद्रोदय का समय क्या है, यहां जानिए...