Kaalchakra Today 1 January 2026: आज 1 जनवरी 2026 से नववर्ष का आरंभ हो गया है. हालांकि, आज से केवल नए साल की शुरुआत ही नहीं हुई है, बल्कि लोगों के मन में नई आशा और नई उम्मीदों का भी जन्म हुआ है. प्रत्येक व्यक्ति के मन में कहीं न कहीं सवाल होता है कि ये साल उसके लिए कैसा रहेगा. हालांकि, कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आकलन करके पहले ही व्यक्ति को अपने नए साल के बारे में पता चल सकता है.
आज 1 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि मेष से लेकर मीन राशि वालों की आमदनी यानी आर्थिक स्थिति 2026 में कैसी रहेगी.
---विज्ञापन---
मेष राशि
2026 में आपकी आमदनी स्थिर रहेगी, परंतु बचत की स्थिति कमजोर रहेगी. बता दें कि 2026 में बचत कम होने का सबसे बड़ा कारण आपके लिए शनि देव बन सकते हैं. हालांकि, आपकी मेहनत पर आर्थिक तरक्की ज्यादा निर्भर करेगी.
---विज्ञापन---
सालभर आपको अचानक लाभ मिलने की संभावना कम है. शनि की धन भाव पर दृष्टि पड़ने से बचत में रुकावटें आएंगी. इसके अलावा अचानक आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं, जिनके लिए आप तैयार नहीं हैं. हालांकि, दिसंबर तक राहु आपकी आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे. राहु के कारण आपको आर्थिक स्थिति सुधारने के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
जनवरी से मई तक आपकी आमदनी बढ़ेगी. हालांकि, 2 जून के बाद आपको सावधान रहना होगा. इस दौरान बृहस्पति के कारण आपके खर्चे बढ़ेंगे और बचत कम होगी. इसके अलावा जून से अक्टूबर के बीच आपके ऊपर आर्थिक दबाव रहेगा. नवंबर और दिसंबर में आपकी आर्थिक स्थिति फिर से बेहतर हो जाएगी.
वृषभ राशि
2026 में आपकी आमदनी बढ़ेगी और बचत करने के कई शानदार मौके भी मिलेंगे. खासकर, जनवरी से लेकर जून और नवंबर से दिसंबर तक का समय आपके लिए शुभ रहेगा. हालांकि, जून से अक्टूबर तक का समय मध्यम रहेगा. इस दौरान दिखावे में आकर खर्च न करें और सोच-समझकर निवेश करें.
जनवरी से लेकर 2 जून तक आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. इस दौरान बृहस्पति आय के कई स्रोत खोल सकते हैं. साथ ही बचत बढ़ेगी. बता दें कि 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक आपको कामकाज में अच्छा मुनाफा होगा. इस दौरान आपको कर्म के अनुसार फल मिलेंगे. हालांकि, खर्चे बढ़ेंगे और बचत करने में मुश्किल होगी.
31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति के कमजोर होने से आर्थिक स्थिति में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. 5 दिसंबर के बाद राहु आपकी आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे. इस दौरान बीच-बीच में आपको लाभ होने के योग हैं. साल 2026 का अंत आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
यदि आप अन्य 10 राशियों के वार्षिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: नए साल का पहला दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें 1 जनवरी 2026 का राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.