Guru Brihaspati Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करता है। हर एक ग्रह के चाल बदलने से 12 राशियों के जीवन में अच्छा और बुरा दोनों तरह का परिवर्तन होता है। इसके अलावा जब किसी एक राशि या नक्षत्र में कोई एक ग्रह लंबे समय तक संचरण करता है, तो उसका मिलाजुला प्रभाव भी सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है।
साल 2024 में मई माह में करीब 12 साल बाद गुरु देव ने अपनी चाल बदलते हुए वृषभ राशि में गोचर किया था। वृषभ राशि में देवगुरु बृहस्पति 13 मई 2025 तक विराजमान रहेंगे। हालांकि इस बीच बृहस्पति का कई बार नक्षत्र परिवर्तन जरूर होगा। 13 जून 2024 को देवगुरु बृहस्पति ने एक कदम आगे बढ़ते हुए रोहिणी नक्षत्र में गोचर किया है। जहां वह अगले मास 20 अगस्त तक रहेंगे। ऐसे में जुलाई और अगस्त माह में रोहिणी नक्षत्र में देवगुरु बृहस्पति के संचरण से कुछ राशियों के लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र की गणना की मदद से उन पांच राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए बृहस्पति का नक्षत्र संचरण शुभ नहीं रहेगा।
कार्यस्थल पर तुला राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मी आपके काम में बाधा डालने का पूरा प्रयास करेंगे। शादीशुदा लोगों की पुरानी बातों को लेकर पार्टनर से लड़ाई हो सकती है।
मीन राशि
नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक काम में सफलता नहीं मिलेगी, जिसके कारण तनाव रहेगा। वाहन चलाते समय बिजनेसमैन थोड़ा ध्यान रखें और फोन पर बात करने से बचें, अन्यथा चोट लगने की संभावना है। कारोबारियों को पूरी मेहनत के बाद भी मुनाफा नहीं होगा, जिसके कारण थोड़ी चिंता रहेगी।
मकर राशि
शादीशुदा लोगों का मन विचलित रहेगा, जिसका नकारात्मक प्रभाव ऑफिस में काम पर भी पड़ेगा। सहकर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारियों को बिजनेस पार्टनर के व्यर्थ के खर्चों के कारण मानसिक तनाव रहेगा।
धनु राशि
धनु राशि के लोग मां के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। छात्रों को स्कूल में टीचर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेसमैन को इस समय किसी भी प्रकार के लेनदेन में सतर्क रहना होगा, अन्यथा कानूनी मामले में पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सावन के 5वें दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? पढ़ें राशिफलडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।