TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Jaya Ekadashi Vrat 2024: जया एकादशी का क्या महत्व है? जानें शुभ और अशुभ काम

Jaya Ekadashi Vrat 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन पूजा से लेकर व्रत रखने का खास महत्व होता है। इसके अलावा जया एकादशी पर कुछ काम करने शुभ और अशुभ भी होते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जया एकादशी
Jaya Ekadashi Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रत्येक व्रत, पूजा और एकादशी तिथि का खास महत्व है। हर एक एकादशी तिथि श्री हरि को समर्पित होती हैं, जिस दिन व्रत रखने के साथ-साथ विष्णु जी की पूजा-अर्चना भी की जाती हैं। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष को जया एकादशी मनाई जाती है। इस दिन विशेष तौर पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। इसके अलावा इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर-परिवार में सुख, समृद्धि और खुशियां आती है। वहीं इस खास दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही भी होती है, नहीं तो घर में अशांति फैल सकती है। आइए अब जानते हैं जया एकादशी के दिन कौन-कौन से कार्य करने चाहिए और कौन-कौन से नहीं।

जया एकादशी का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी मनाई जाती हैं। इस साल आज यानी 20 फरवरी को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हालांकि, इस तिथि का आरंभ 19 फरवरी को सुबह 08:49 से हो गया है, जिसका समापन आज यानी 20 फरवरी को प्रात: 09:55 पर होगा। वहीं विष्णु जी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 12:13 से लेकर अगले दिन 21 फरवरी को प्रात: काल 06:55 तक हैं।

जया एकादशी पर क्या करना शुभ?

  1. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी के दिन रात में जागरण करना बहुत ज्यादा शुभ होता है। इसलिए इस दिन रात्रि में मंदिर में या फिर अपने घर में ही भगवान विष्णु के नाम का जाप करें।
  2. जया एकादशी के अगले दिन जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं व उन्हें दान दें और इसके बाद ही व्रत का पारण करें। ऐसा करने से ही आपका व्रत पू्र्ण होगा।
  3. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ मां लक्ष्मी की उपासना करना भी बेहद शुभ होता है। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन में तरक्की मिलती है।

जया एकादशी पर क्या करना अशुभ?

हिन्दू धर्म में जया एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करने के लिए मना किया गया है। ऐसे काम को करने से व्रत का फल नहीं मिलता है। आइए जानते हैं कि जया एकादशी पर कौन से कामों नहीं करना चाहिए।
  1. जया एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है कि एकादशी के दिन मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है। इसलिए इस दिन जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं, वो ना तो तुलसी के पौधे को स्पर्श करते हैं और न ही उसमें जल चढ़ाते हैं।
  2. प्रत्येक एकादशी के दिन चावल खाना शुभ नहीं होता है। खासतौर पर जया एकादशी के दिन। इसलिए इस दिन गलती से भी चावल का सेवन नहीं करें।
  3. जया एकादशी के दिन प्याज, लहसुन, मांस और मच्छी खाना पाप के समान माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Jaya Ekadashi 2024: यहां जानिए जया एकादशी की व्रत कथा और महत्व  यहां दी गई जानकारी धर्मग्रंथों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics: