Hans Rajyog 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह निश्चित समय पर अपनी चाल बदलकर कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण करते हैं. साल 2026 में देवगुरु बृहस्पति एक बड़ा और महत्वपूर्ण गोचर करने जा रहे हैं. वे पूरे 12 साल बाद अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे, जिससे दो अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं: हंस महापुरुष राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि हंस महापुरुष राजयोग तब बनता है जब गुरु उच्च या स्वराशि में लग्न से चंद्रमा से 1, 4, 7, या 10वें भाव में स्थित हो. उनके अनुसार, इन दोनों राजयोगों के प्रभाव से सभी राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 4 राशियों के जातकों के लिए 2026 में आने वाला समय किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
साल 2026 में मेष राशि के जातकों के लिए समय अत्यंत उत्साहजनक रहेगा. बृहस्पति के कर्क राशि में प्रवेश से करियर और व्यक्तिगत जीवन में नये अवसर मिलेंगे. हंस महापुरुष राजयोग की कृपा से नौकरी या व्यवसाय में बड़े निर्णय सफल होंगे. निवेश और धन संचय के मामले में भी वर्ष लाभदायक रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन ध्यान रखने की आवश्यकता है. परिवार में सुख और सहयोग मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: पैर की उंगलियों की एक खास बनावट बताती है आप रहेंगे मालामाल
---विज्ञापन---
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए 2026 का साल विशेष रूप से सौभाग्यशाली होगा. बृहस्पति का उच्च राशि में होना केंद्रीय त्रिकोण राजयोग को सुदृढ़ करता है. नौकरी या व्यापार में नए प्रोजेक्ट्स सफल होंगे. वरिष्ठों और सहयोगियों का समर्थन मिलेगा. पुराने विवाद खत्म होने और संबंधों में सामंजस्य बढ़ने के योग हैं. बच्चों और परिवार के मामलों में भी सुखद समय रहेगा. इस वर्ष नए अवसरों का लाभ उठाने का सर्वोत्तम समय है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए 2026 में जीवन में स्थायित्व और प्रगति दोनों देखने को मिलेंगे. बृहस्पति के प्रभाव से शिक्षा, विदेश यात्रा और कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी. हंस महापुरुष राजयोग धन और लाभ के नए स्रोत खोलता है. मित्रों और सामाजिक संपर्कों से लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा, और मानसिक शांति बनी रहेगी. यह वर्ष निर्णय लेने और नए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए अत्यंत अनुकूल रहेगा.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ये 3 सलाह मान लीं, तो हर मुश्किल से हो सकता है बचाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।