TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Guru Vakri 2025: देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल इन 3 राशियों के लिए होगी भाग्यशाली, अचानक बढ़ेगा पैसा

Guru Vakri 2025: नवंबर महीने में देवगुरु बृहस्पति की चाल में परिवर्तन होने से कई राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में वक्री चाल चलेंगे. देवगुरु बृहस्पति के वक्री होने से इन राशियों को लाभ मिलेगा.

Guru Vakri 2025: गुरु ग्रह पिछले महीने 18 अक्टूबर को कर्क राशि में गोचर कर गए थे. इस समय देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में विराजमान हैं. कर्क ग्रह कर्क राशि में चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. गुरु की चाल में परिवर्तन से तीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में 11 नवंबर को वक्री चाल चलेंगे. गुरु कर्क राशि में 11 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक वक्री रहेंगे. नवंबर महीने में गुरु के उल्टी चाल चलने से किन राशि के जातकों को लाभ होगा चलिए आपको बताते हैं.

गुरु की वक्री चाल से इन राशियों को होगा लाभ

मकर राशि

---विज्ञापन---

मकर राशि वालों के लिए गुरु की वक्री लाभकारी है. आपके करियर में तरक्की होगी. नौकरी और व्यापार करने वालों को धन लाभ मिलेगा. अविवाहित लोगों के रिश्ते आ सकते हैं. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को लाभ मिलेगा. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Grah Gochar Rashifal: सूर्य-चन्द्र के व्यतिपात योग से इन 3 राशियों को धनलाभ, करें ये उपाय

कन्या राशि

आपके 11वें भाव में गुरु वक्री होंगे. कन्या राशि के जातकों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपको कार्य में सफलता मिलेगी. वाहन और घर खरीदने के लिए समय अच्छा है. करियर के मामले में आपका समय अच्छा रहेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. आप शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे और पुराने कर्ज से आपको छुटकारा मिल सकता है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को गुरु के वक्री होने से लाभ होगा. गुरु ग्रह के वक्री होने से किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय तक जीवन में चली रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. अध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा. पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य में शामिल होंगे. आपको धन लाभ होगा और यात्रा पर जा सकते हैं. वैवााहिक जीवन में मिठास आएगी. व्यापार करने वालों को नए ऑर्डर मिल सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---