Guru Pushya Yog 2024 Effect: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जनवरी महीने की 25 तारीख बेहद खास और शुभ है क्योंकि इस दिन पौष पूर्णिमा के साथ 5 अद्भुत योग बन रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा पर कई साल बाद ऐसे योग एक साथ बन रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि के साथ ही गुरु पुष्य योग का भी निर्माण हो रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल की पौष पूर्णिमा बहुत ही शुभ है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और चंद्र देव की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
मान्यता है कि जो जातक पौष पूर्णिमा के दिन इन तीनों देवी-देवताओं की पूजा करते हैं उन पर तीनों देवों का आशीर्वाद बन रहता है। साथ ही इस दिन शुभ फल की प्राप्ति भी होती है। आज इस खबर में जानेंगे पौष पूर्णिमा की तिथि क्यों खास हैं साथ ही इस दिन कौन-कौन से योग बन रहे हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- मेष राशि में 12 साल बाद गुरु और शुक्र बनाएंगे युति, 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
---विज्ञापन---
कब है पौष पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 जनवरी को पौष माह की पूर्णिमा तिथि है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना गया है। साथ ही दान-पुण्य का भी महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक पौष पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य करते हैं, उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- 5 फरवरी को बन रहा है आदित्य मंगल राजयोग, 3 राशि वाले लोग दोनों हाथों से बटोरेंगे धन
पौष पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं अद्भुत योग
पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है। ऐसे में इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, प्रीत योग और साथ ही गुरु पुष्य योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है। वहीं रवि योग सुबह के 7 बजकर 13 मिनट से लेकर 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। उसके बाद गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग सुबह के 8 बजकर 16 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- राहु के गोचर से 3 राशियों को रहना होगा सावधान, जीवन में बढ़ सकती है टेंशन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
(https://musclemx.com/)