मेष राशि
देवगुरु बृहस्पति की कृपा से मेष राशिवालों के जीवन में आज से खुशियां बढ़ेंगी। युवा वर्ग अपने निर्णयों से संतुष्ट होंगे। नौकरी कर रहे जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिसके कारण समय पर उनका टारगेट अचीव हो जाएगा। परिवार में सुखद वातावरण रहने से उम्रदराज जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से भी आने वाले कुछ दिन कारोबारियों के लिए लाभकारी रहेंगे।- लकी दिन- शनिवार
- लकी रंग- पीला
- लकी अंक- 01
कर्क राशि
गुरु का आर्द्रा नक्षत्र के तृतीया पद में प्रवेश करना कर्क राशिवालों के लिए नई खुशियां लेकर आया है। उम्रदराज जातकों को यदि किसी बात को लेकर चिंता हो रही है तो उस बारे में घरवालों से बात करना अच्छा रहेगा। दुकानदारों को रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिसके बाद वो काम को बढ़ाने के बारे में विचार करेंगे। कारोबारी वर्ग यदि किसी लंबी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए ये समय अनुकूल है।- लकी दिन- सोमवार
- लकी रंग- काला
- लकी अंक- 08
धनु राशि
धार्मिक यात्रा के दौरान गुरु कृपा से धनु राशिवालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विवाहित जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और घर में खुशियां बढ़ेंगी। भाग्य के सहयोग के कारण अटके कार्य पूरे होंगे। उच्च शिक्षा के लिए शहर से दूर जा रहे जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी। संपत्ति में निवेश करने के लिए जुलाई माह शुभ है। रियल एस्टेट या शेयर बाजार में रुचि रखने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा होगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।- लकी दिन- रविवार
- लकी रंग- हरा
- लकी अंक- 11
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।