Grah Gochar Rashifal February 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, फरवरी में होने वाले ग्रह राशि परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होगा. इन राजयोग के बनने से राशियों के लोगों के जीवन पर प्रभाव होगा. 3 फरवरी 2026 को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 6 फरवरी को शुक्र कुंभ में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य और 23 फरवरी को मंगल का गोचर कुंभ राशि में होगा. इन चारों ग्रहों के एक ही राशि में होने से चतुर्ग्रही योग का निर्णाण होगा. इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण योग, शुक्रादित्य योग, आदित्य मंगल योग, बुधादित्य योग बनेंगे. इनके प्रभाव से कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि के लोगों पर इन राजयोग के बनने से लाभ होगा. मेष वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. आपकी कमाई बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. आप कोई नया कारोबार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा कर सकते हैं. व्यापार में बड़ी डील के होने से आपको लाभ होगा. निवेश से लाभ मिलेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Ardh Kendra Yog 2026: शनि-बुध के अद्भुत संयोग से पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत, अर्धकेंद्र योग बनने से मिलेगा लाभ
---विज्ञापन---
कन्या राशि
इन राजयोग के प्रभाव से कन्या वालों को तगड़ा फायदा होगा. आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिल सकती है. व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि होगी. लंबे समय से कोई अटका हुआ है तो इसमें सफलता मिल सकती है. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं इससे आपको लाभ मिलेगा. अचानक से धनलाभ के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए राजयोग का बनना फलदायी होगा. आपके लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. लंबे समय से अटके हुए काम सफल होंगे और धन के मामलों में आपको लाभ मिलेगा. धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आप अपने ऊपर खर्च कर सकेंगे इससे जरूरत पूरी होंगी और बेहतर महसूस करेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.