Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी पर अपने मित्रों और परिजनों को भेजें ये भक्तिमय संदेश
गणेश चतुर्थी 2022
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्यौहार देश भर में धूम धाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार में लोगों के घर पर स्वयं गणेश जी विराजमान होते हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। इस साल ये त्यौहार बुधवार 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। इस गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेश चतुर्थी पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों को नीचे दिए गए शानदार संदेश भेज सकते हैं।
1. रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अभी पढ़ें – 3, 6 और 9 मूलांक वालों के लिए लकी रहेगा दिन, जानें अपना दैनिक राशिफल
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे,
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
6. भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम
गणेश चतुर्थी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. भगवान गणपति आपको खुशियां दे,
जो भी भक्ति इनकी करें उसे सुख-सम्पति भरपूर दे
गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022।
8. हर पग में फूल खिलें
हर खुशी आपको मिलें
कभी न हो दुःखों का सामना,
आप सभी को गणेश चतुर्थी
की हार्दिक शुभकामनाएं।
अभी पढ़ें – इन मूलांक वालों को होगा आज ये लाभ, जानें 1 से लेकर 9 तक का अंक शास्त्र
9. हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.