TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi 2023: राशि अनुसार करें गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा, सारे कष्टों में मिलेगी मुक्ति

Ganesh Chaturthi: किसी भी व्रत या त्योहार में पूजा-पाठ करते समय सबसे पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है, क्योंकि इन्हें सभी देवों में सबसे आगे रखा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश भगवान को विघ्नहर्ता गणपति कहा जाता है। ये अपने भक्तों की सारे दुखों को हर लेते हैं। भगवान गणेश […]

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi: किसी भी व्रत या त्योहार में पूजा-पाठ करते समय सबसे पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है, क्योंकि इन्हें सभी देवों में सबसे आगे रखा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश भगवान को विघ्नहर्ता गणपति कहा जाता है। ये अपने भक्तों की सारे दुखों को हर लेते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक साल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस साल भी बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस साल यानी 2023 में गणेश चतुर्थी का महान पर्व 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को शुरू होगा और इसकी समाप्ति 28 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को अंनत चतुर्थी के दिन होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है।

ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि इस साल गणेश चतुर्थी पर कई राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है। लेकिन इसके लिए जातकों को राशि अनुसार, भगवान गणेश मूर्ति अपने घरों में स्थापित करना होगा। तो आज इस खबर में जानेंगे कि गणेश चतुर्थी के दिन कौन से राशि को किस रंग की भगवान श्री गणेश की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए और किस प्रकार के भोग लगाना चाहिए। इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले घर लाएं ये खास चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलेगा ढेर सारा पैसा

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की गुलाबी या लाल रंग की मूर्ति स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें लड्डू का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी में आ रही समस्याएं खत्म हो जाती है।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन घर में हल्के पीले रंग के गणेश जी की मूर्ति स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहिए। गणेश चतुर्थी के दिन इस तरह से पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मिथुन राशि

इस राशि के जातक को घर में भगवान गणेश की हल्के हरे रंग की मूर्ति स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही गणेश जी को मोदक का भोग लगाना चाहिए। गणेश चतुर्थी के दिन इस तरह विधि-विधान से पूजा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस दिन भगवान श्री गणेश की सफेद रंग की मूर्ति घर में लानी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगानी चाहिए। ऐसा करने से जातक की नौकरी में उन्नति होती है।

सिंह राशि

गणेश चतुर्थी के दिन सिंह राशि के जातकों को भगवान श्री गणेश जी की सिंदूरी रंग के मूर्ति स्थापित करनी चाहिए और पिली बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से जातक को व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि  होती है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस दिन हल्के हरे रंग की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए और नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में अधिक धन का मुनाफा होता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन आकर्षक सुंदर और चमकीली मूर्ति घर लेकर आनी चाहिए। इसके साथ ही इन्हें मोदक, रसमलाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से संतान  की उन्नति होती है।

यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन जरूर करें खास उपाय, बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन गणेश जी की प्रतिमा लाल और धोती सफेद धारण किए लाना चाहिए। इस तरह विधिवत पूजा करने से कारोबार करने के कई सारे मौके मिलते हैं।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन पीले व नारंगी रंग की मूर्ति घर में स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें भोग में केसर की बनी खीर का भोग लगानी चाहिए।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन श्यामल रंग के प्रतिमा स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपराजिता का फूल से सजावट करना चाहिए। कहा जाता है कि इस तरह से पूजा करने से घर की सारी बाधाएं दूर हो जाती है और धन की कभी भी समस्या नहीं होती है।

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातकों को इस दिन घर में नीले रंग का दुपट्टा या धोती पहने हुए गणेश जी की प्रतिमा स्थापित  करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें बेसन की लड्डू का भोग लगानी चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें- जल्द बनेंगे शनि के 2 राजयोग, इन 4 राशि वालों को होगा छप्परफाड़ धन लाभ

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान पर दूर्वा अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें पीले रंग की मिठाई और फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको गणेश भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---