TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Gajkesari Yog 2025: कर्क राशि में गजकेसरी योग बनने से इन 3 राशियों को होगा फायदा, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Gajkesari Yog 2025: देवगुरु बृहस्पति और चंद्र ग्रह दोनों की युति कर्क रााशि में होने वाली है. कर्क राशि में इन दोनों ग्रहों की युति होने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. यह गजकेसरी योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा चलिए जानते हैं.

Gajkesari Yog 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति और चाल से राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. अब 10 नवंबर को गुरु-चंद्र की युति होने वाली है. इन दोनों ग्रह की युति कर्क राशि में होगी. कर्क राशि में गुरु-चंद्र की युति होने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग का बेहद शुभ माना जाता है. गजकेसरी योग के बनने से 3 राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.

गजकेसरी योग

पिछले महीने 18 अक्टूबर को अतिचारी गुरु ने कर्क राशि में प्रवेश किया था. 10 नवंबर 2025 को चंद्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. कर्क राशि में गुरु और चंद्रमा की युति बनेगी. 10 नवंबर की दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर कर्क राशि में यह गोचर होगा. कर्क राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से हंस महापुरुष राजयोग कर चुके हैं. इन राजयोग के बनने से 3 राशियों को लाभ होगा. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, 3 राशि के जातकों के लिए है शुभ

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए गजकेसरी योग लाभकारी रहने वाला है. आपके लिए समय अच्छा रहेगा. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ऑफिस में सीनियर का साथ मिलल सकता है. इसके साथ ही परिवार में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस शुभ योग के बनने से लाभ होना तय है. आपको समाज में खूब मान-सम्मान मिलेगा. आपके कंधों पर जरूरी जिम्मेदारी आ सकती है. मेहनत का फल मिलेगा और नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

आपके लिए समय अच्छा रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मानसिक तौर पर आपको लाभ हो सकता है. प्रोपर्टी में निवेश से आपको लाभ मिलेगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. आपको परिवार में कोई खुशखबरी मिल सकती है. नौकरी कर रहे लोगों को भी फायदा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics: