कौए
पितृ पक्ष के दौरान घर आए कौए को कभी भगाएं नहीं, बल्कि उसे भोजन प्रदान करें। कहा जाता है कि ऐसा न करने पर पितर नाराज हो जाते हैं। पितरों की नाराजगी के परिणामस्वरूप जीवन में कई प्रकार के संकट आते हैं। आर्थिक संकट तो इनमें से प्रमुख है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में 16 दिनों तक कौए के द्वारा ही पितर अन्न ग्रहण करते हैं। इससे न सार्फ वो तृप्त होते हैं,बल्कि अपने परिजनों को खूब आशीर्वाद भी देते हैं।गरीब, असहाय और मेहमान
धर्म शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, पितृ पक्ष के दौरान अगर कोई गरीब, असहाय या मेहमान आपके द्वार आए तो उसका अनादर ना करें। बल्कि इनके भोजन की उचित व्यवस्था करें। ऐसा ना करने पर पितर देव नाराज हो जाते हैं। यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद शुरू हो जाएंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन, ग्रहों के राजा कराएंगे अकूत धन लाभगाय या कुत्ता
पितृ पक्ष के दौरान गाय और कुत्ते का द्वार पर आना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर ये रास्ते में दिख जाएं तो मारकर न भगाएं, बल्कि इन्हें कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर दें। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को संतुष्टि मिलती है। जिससे घर-परिवार में बरकत होती रहती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।