धनतेरस पर कैसे करें केबेर कुंजी की स्थापना
धनतेरस पर कुबेर कुंजी की स्थापना करना बेहद शुभ माना गया है। धर्म शास्त्रों के मुताबिक कुबेर कुंजी की स्थापना शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। कुबेर कुंजी की स्थापना करने के बाद उसकी पूजा करें। पूजन के दौरान इस पर सिंदूर और हल्दी अर्पित करें और मां लक्ष्मी की उपासना करें। पूजन की समाप्ति के बाद कुबेर कुंजी की तिजोरी या पर्स में रखें। मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुबेर कुंजी की स्थापना करने से कुबेर देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में धन-दौलती की कमी नहीं होती। कुबेर देवता की कृपा से धन की स्थिति क्रमशः बेहतर होती जाती है। यह भी पढ़ें: तुला राशि में बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, मिथुन समेत 3 राशियों को होगा जबरदस्त धन लाभरखें इन बातों का विशेष ध्यान
कुबेर कुंजी की स्थापना करते वक्त इसे दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद ही इसकी विधिवत पूजा-अर्चना करें। पूजा के बाद दक्षिण दिशा में मुंह करके कुबेर के मंत्र ओम् कुबेराय नमः मंत्र का एक माला जाप करें। बता दें कि कुबेर कुंजी की स्थापना धनतेरस या दिवाली के दिन करना अच्छा होता है। ऐसे में अगर आप दिवाली के दिन इसकी स्थापना कर रहे हैं तो मां लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा के बाद ही इसे अपने पूजा स्थल पर, तिजोरी या धनकोष में रखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।