चंद्र ग्रहण के दौरान 2 चीजों का करना चाहिए दान
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए। दरअसल शास्त्रों में ऐसा उल्लेख किया गया है कि चंद्र ग्रहण के दौरान चावल और दूध का दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप चंद्र ग्रहण के दिन चावल और दूध के साथ-साथ दही, मिठाई और सफेद वस्त्रों का भी दान करें। यह भी पढ़ें: साल 2024 में 4 राशियां रहेंगी लकी! मिलेगा छप्परफाड़ धन, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की चंद्र ग्रहण के दिन दान करने के साथ ही इस दौरान भगवान का भी ध्यान करें। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान भगवान का स्मरण करने से नकारात्मकता दूर होती है। जिससे कि जीवन में सकारात्कता आती है। हालांकि भगवान की पूजा-पाठ के दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आप किसी भी मूर्ति को छूएं नहीं।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।