2026 Lucky Zodiac Sign: चंद्रमा को एक शुभ ग्रह माना जाता है, जिसके गोचर से साल 2026 की शुरुआत हो रही है. साल 2026 के पहले दिन चंद्र ग्रह रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे. 1 जनवरी 2026 को ये गोचर सुबह 1 बजे के आसपास वृषभ राशि में रहते हुए होगा. दरअसल, 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 9 बजे चंद्र ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह नए साल के दूसरे दिन तक रहने वाले हैं.
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि चंद्र ग्रह के सकारात्मक प्रभाव से जीवन में स्थिरता आती है और मानसिक शांति मिलती है. इसके अलावा वाणी में मिठास आती है, जिसका असर रिश्तों पर भी पड़ता है. वहीं, कई बार व्यक्ति के माता से रिश्ते सुधरने लगते हैं. चलिए जानते हैं कि किन 3 राशियों के लिए चंद्र गोचर शुभ रहेगा.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
वृषभ राशि में होने वाला चंद्र गोचर वृषभ राशि के कुछ जातकों के लिए अच्छा रहेगा. जिन विद्यार्थियों ने इस बार मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की थी, उन्हें सफलता मिल सकती है. इसके अलावा व्यापारियों और नौकरीपेशा जातकों के लिए भी साल 2026 के शुरुआती दिन अच्छे रहेंगे. आपको अपनी प्रतिभा को पहचानने का मौका मिलेगा. हालांकि, रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए हर उम्र के जातकों को मेहनत करनी पड़ेगी.
---विज्ञापन---
कन्या राशि
चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव से कन्या राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. युवाओं के मन-मुताबिक कोई जरूरी काम पूरा होगा, जिससे मानसिक तनाव दूर होगा. इसके अलावा घर वालों से रिश्ते आपके मजबूत होंगे. खासकर, माता से रिश्ता सही होने वाला है. कामकाजी जातक किसी बड़ी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिस दौरान प्रभावशाली व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा. इसके अलावा धन कमाने के कई चांस भी मिलेंगे.
मीन राशि
वृषभ और कन्या के अलावा मीन राशि के जातकों के लिए भी साल 2026 का पहला चंद्र गोचर शुभ रहेगा. जहां कुछ लोगों को किसी खास जगह पर घूमने का मौका मिलेगा, वहीं कई जातक परिवार वालों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. विवाहित जातकों का जीवनसाथी के ऊपर अच्छा-खासा खर्चा होगा, लेकिन आप दोनों के बीच के विवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. साथ ही आपको किसी छोटे स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.