करीब 28 दिन बाद आज एक बार फिर से चंद्र देव ने मीन राशि में गोचर किया है। 25 अप्रैल 2025 यानी आज सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर चंद्र देव ने मीन राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 27 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 38 मिनट तक रहेंगे। आज से लगभग 28 दिन पहले 28 मार्च 2025 को दोपहर 4 बजकर 47 मिनट पर चंद्र देव ने मीन राशि में गोचर किया था। हालांकि इस बीच 11 बार चंद्र का राशि परिवर्तन हुआ है, क्योंकि ये ग्रह हर सवा दो दिन बाद गोचर करता है।
मन, माता, मनोबल, चंचलता, विचार और सुख के दाता कहे जाने वाले चंद्र ग्रह का ये गोचर कई राशियों के लोगों के लिए लाभदायक रहेगा। जहां कुछ लोगों को पैसों की कमी से छुटकारा मिलेगा तो कई जातक मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। चलिए जानते हैं आज से किन तीन राशियों के लोगों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।
मिथुन राशि
मन स्थिर रहेगा।
युवाओं के टैलेंट को लाइमलाइट मिलेगी।
लव लाइफ में रोमांस और मधुरता बढ़ेगी।
नए प्रोजेक्ट्स में रिस्क लेने से बिजनेसमैन को सक्सेस मिलेगी।