रुपये-पैसे के जुड़ी बातें
चाणक्य नीति के मुताबिक, रुपये-पैसे के जुड़ी बातें हर किसी को नहीं बतानी चाहिए। चाणक्य कहते हैं कि धन को एकत्र यानी जमा करके रखा जाना उचित है। हालांकि जब ऐसा लगे कि यह बताना बहुत जरूरी है तो ऐसा किया जा सकता है।गुरु-मंत्र
चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने जिक्र किया है कि कोई कितना भी प्यारा क्यों ना हो, उसे अपने गुरु मंत्र के बारे में नहीं बताना चाहिए। ऐसा करना गुरु का अपमान है, इसलिए इसका हमेशा ख्याल रखें।दान-उपहार की बातें
व्यक्ति को कभी भी अपने द्वारा किए गए दान या उपहार के बारे में नहीं बताना चाहिए। जो व्यक्ति दान या उपहार की बातों को गुप्त रखते हैं, उन्हें भगवान की कृपा भी प्राप्त होती है।अपमान की बातें
चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने ऐसा कहा है कि अपमान की बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आसपास के लोग इसका मजाक उड़ाएंगे। साथ ही भविष्य में लोग महत्व भी नहीं देंगे। यह भी पढ़ें: ये बातें हमेशा रखें याद, शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।