Makar Rashi Arthik Varshik Rashifal Prediction 2026: मकर राशि को 12 राशियों में दसवां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी और कोई नहीं बल्कि शनि देव हैं. माना जाता है कि मकर राशि के जातक यदि जीवनभर अच्छे कर्म करते हैं तो उन्हें शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही पैसों की कमी, असफलता और तमाम बीमारियों से मुक्ति मिलती है. हालांकि, कई बार शनि गोचर के सकारात्मक प्रभाव से भी मकर राशि वालों का भाग्य चमक जाता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में मकर राशि वालों को कई बार शनि गोचर से लाभ होगा. हालांकि, बीच-बीच में सूर्य, मंगल, बुध और चंद्र आदि ग्रहों की नकारात्मक दृष्टि का भी सामना करना पड़ेगा. चलिए आर्थिक राशिफल के जरिए जानते हैं कि वर्ष 2026 मकर राशि वालों के लिए नौकरी, बिजनेस, संपत्ति और निवेश आदि के लिहाज से कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
व्यापार-
मकर राशि के व्यापारियों के लिए वर्ष 2026 मिलाजुला रहेगा. साल की शुरुआत में आप व्यापार को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर काम करेंगे, जो पूरी भी हो सकती हैं. नई पार्टनरशिप में काम करना व्यापारियों के लिए जून से नवंबर के बीच अच्छा रहेगा. हालांकि, दिसंबर माह में व्यापारियों को सावधान रहना होगा क्योंकि विरोधी आपका काम बिगाड़ सकते हैं.
---विज्ञापन---
नौकरी-
नौकरी की दृष्टि से मकर राशि वालों के लिए साल 2026 अधिकतर समय अनुकूल रहेगा. यदि आप मन लगाकर अपना कार्य करेंगे तो किसी बड़ी मुश्किल में आप नहीं फसेंगे. अनुभवी लोगों की बात मानने वाले नौकरीपेशा जातकों को इस वर्ष सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. नौकरी बदलने या छोड़ने के लिए फरवरी से लेकर अक्टूबर तक का समय शुभ है. हालांकि, इस साल आपको पदोन्नति की खुशखबरी मिलने की संभावना कम है.
निवेश-
साल की शुरुआत में निवेश करना मकर राशि वालों के लिए काफी अच्छा नहीं रहेगा. इसलिए जितना हो सके, उतना जोखिमभरा काम करने से बचें. हालांकि, जुलाई से लेकर दिसंबर तक का समय निवेश करने के लिए अनुकूल रहेगा. खासकर, संपत्ति खरीदना या बेचना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
सावधानी-
पैसों का लेन-देन करते समय मकर राशि के जातक जितना ज्यादा सावधान रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा. हालांकि, इस वर्ष आपको विरोधियों से भी सावधान रहना होगा, नहीं तो वो आपका काम बिगाड़ सकते हैं. अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच आपको धन हानि हो सकती है, इसलिए सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.