करियर राशिफल
करियर के लिहाज से 2024 का आरंभ छात्रों के लिए खास रहेगा। इस दौरान नॉलेज में वृद्धि होगी। शिक्षा में अहम मुकाम हासिल करेंगे। कार्यक्षमता में विकास होगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए जनवरी-फरवरी, अगस्त से सितंबर और नवंबर का महीना खास रहेगा। हालांकि इस दौरान छात्रों को जमकर मेहनत करना होगा।आर्थिक जीवन
राशिफल 2024 के अनुसार नए साल में जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा। जिसमें शनि देव सहायक साबित होंगे। शुक्र देव की कृपा से आर्थिक संकटों से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि फरवरी में आंशिक तौर पर आर्थिक नुकसान होगा।शादीशुदा जिंदगी
दांपत्य जीवन के लिए जुलाई और दिसंबर शुभ रहेगा। अविवाहित जातक इस दौरान विवाह कर सकते हैं। वहीं जो जातक शादी के लिए इच्छुक हैं, उन्हें मार्च, अप्रैल, मई और जून मंगलकारी रहेगा।सेहत का हाल
नए साल में सेहत में कई बदलाव नजर आएंगे। राहु की वजह सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 29 जून से 15 नवंबर के बीच खान-पान को लेकर सतर्क रहना होगा। फरवरी से मार्च के बीच मानसिक परेशानी रहेगी। ऐसे में आपको इस दौरान लोगों के बीच रहना चाहिए।क्या उपाय करें
नए साल में शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार को ज्योतिषी से सलाह लेकर ओपल पहनना अच्छा रहेगा। 2024 में रोजाना श्रीसूक्त का पाठ करने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होगी। गणेश जी की कृपा पाने के लिए गणेश चतुर्थी का व्रत रखना अच्छा रहेगा। प्रत्येक शनिवार को दशरथ-शनि स्तोत्र का पाठ करें। यह भी पढ़ें: धनु राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, जानिए
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।