मिथुन राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बुध का वक्री होना मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत लाभकारी है। दरअसल इस दौरान बुध देव की कृपा से बिजनेस में खूब तरक्की करेंगे। नौकरी में भी तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे। लव लाइफ में खुशहाली देखने को मिलेगी। व्यापार के उद्देश्य से की गई यात्रा लाभकारी साबित होगी। इस दौरान भाग्योदय के प्रबल योग बनेंगे। यह भी पढ़ें: खरमास कब से हो रहा है शुरू, जानें इसका महत्व और इस दौरान क्या करें-क्या नहींकर्क राशि
बुध के वक्री गोचर से कर्क राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिलेगा। इसके अलावा नौकरी पेशा वालों के लिए भी बुध का यह गोचर विशेष लाभदायी साबित होगा। दरअसल इस दौरान बुध देव की कृपा से नौकरी में खूब तरक्की करेंगे। जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। परिवार के साथ दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यस्थल पर किए गए कार्यों की सराहना होगी। अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। निवेश से धन लाभ की प्रबल संभावना है।वृश्चिक राशि
बुध के वक्री होने का असर वृश्चिक राशि वालों पर भी विशेष रूप से पड़ेगा। बुध देव की विशेष कृपा से इस दौरान कार्यों में जबरदस्त सफलता प्राप्त करेंगे। बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इस दौरान बिजनेस में खूब मुनाफा प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। कर्ज इत्यादि से छुटकारा मिल सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। लव लाइफ से लिए यह समय बेहद शुभ कहा जा रहा है। मानसिक विकार से मुक्ति मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।