Budh Vakri Horoscope 2026: बुद्धि, व्यापार और तर्क के कारक ग्रह बुध 2026 में तीन बार वक्री होंगे. बुध के वक्री होने से इसका प्रभाव राशि जातकों पर पड़ेगा. बुध ग्रह 2026 में कुल 69 दिन वक्री अवस्था में रहेंगे. बुध के वक्री होने से 3 राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इन राशियों को खूब लाभ मिलेगा. बुध ग्रह पहली बार 26 फरवरी 2026 को वक्री होंगे और 21 मार्च 2026 को वक्री समाप्त होगी. दूसरी बार 29 जून 2026 से लेकर 24 जुलाई 2026 तक वक्री रहेंगे. तीसरी बार बुध की वक्री 24 अक्टूबर को होगी जो 13 नवंबर को समाप्त होगी.
बुध की वक्री चाल से इन 3 राशियों को होगा लाभ
मिथुन राशि
---विज्ञापन---
मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध की वक्री चाल से मिथुन वालों को फायदा होगा. आपको शुभ फल मिलेंगे. शेयर बाजार में आपको तगड़ा फायदा होगा. निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Numerology: पार्टनर के लिए बेहद लकी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जीवनसाथी पर खूब लुटाती हैं प्यार
वृषभ राशि
बुध ग्रह की उल्टी चाल से वृषभ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. आपको पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आपको करियर में तरक्की मिलेगी और आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. व्यापार करने वाले लोगों को किसी बड़ी डील के होने से अचानक से बड़ा लाभ हो सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध की वक्री चाल शुभ साबित होगी. वाहन या घर खरीदने के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको शेयर बाजार से लाभ मिलेगा. कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. आपको करियर में सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.