Mahayuti 2025 Rashifal: हर महीने किसी न किसी राशि में युति व महायुति का निर्माण होता है. नवंबर 2025 में वृश्चिक राशि में महायुति बन रही है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह ने 24 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर किया था, जहां पर वह 23 नवंबर तक रहेंगे. ग्रहों के राजकुमार बुध के गोचर के 2 दिन बाद 27 अक्टूबर को मंगल ग्रह का गोचर भी वृश्चिक राशि में हुआ था, जहां पर वह 7 दिसंबर तक रहने वाले हैं. वहीं, अब 16 नवंबर को दोपहर में सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर हुआ है, जहां पर वह 16 दिसंबर तक रहेंगे. वृश्चिक राशि में बुध, मंगल और सूर्य ग्रह 23 नवंबर 2025 तक रहेंगे, जिस दौरान कुछ राशियों को महायुति के शुभ प्रभाव से लाभ होना पक्का है.
बुध-मंगल-सूर्य की महायुति का शुभ प्रभाव
- मेष राशि
बुध-मंगल और सूर्य ग्रह की महायुति मेष राशिवालों के लिए सकारात्मक रहेगी. करियर में शुभ परिणाम मिलने शुरू होंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. घरवालों के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं तो आप उनकी नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे. उम्रदराज जातकों को किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिजनेसमैन इन दिनों संपत्ति खरीदने का प्लान कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: इन 3 राशियों के लिए शुभ नहीं है वर्ष 2026, पड़ेगी शनि की अशुभ दृष्टि
---विज्ञापन---
- कर्क राशि
23 नवंबर 2025 तक का समय कर्क राशिवालों के लिए अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को मनचाही कंपनी में उच्च पद पर जॉब मिल सकती है. वहीं, जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलेगा. उम्मीद है कि उनकी सलाह आपके कारोबार की छवि को सुधारने में मदद करेगी. सिंगल जातकों के जीवन में सच्चे प्यार का आगमन होने के प्रबल योग हैं.
- वृश्चिक राशि
बुध, मंगल और सूर्य ग्रह की महायुति वृश्चिक राशि में बनी है, जो उनके जातकों के लिए शुभ साबित होगी. कारोबार में नए आइडिया पर काम करना कारोबारियों के लिए लाभदायक रहेगा. जो लोग नौकरी बदलने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. विवाहित जातक अपनी मीठी वाणी के बल पर रिश्तों को सुधारने में कामयाब होंगे. स्वास्थ्य भी इन दिनों वृश्चिक राशिवालों का सही रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.