TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Budh Gochar 2026: 15 फरवरी से पहले ये 3 राशियां हो सकती हैं मालामाल, बुध करेंगे गोचर

Budh Gochar 2026: 15 फरवरी 2026 को ग्रहों के राजकुमार 'बुध' नक्षत्र गोचर करेंगे, जिसका शुभ प्रभाव महीने की शुरुआत से ही कुछ राशियों पर पड़ना शुरू हो जाएगा. चलिए जानते हैं किन 3 राशियों का भाग्य नए साल के दूसरे महीने में चमकेगा और किस समय बुध का ये नक्षत्र परिवर्तन होगा.

Credit- News24 Graphics

Budh Gochar 2026: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह 'बुध' का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जिसका आमतौर पर सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. जब भी बुध ग्रह की चाल में थोड़ा-सा बदलाव होता है, तब-तब लोगों को अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में परिवर्तन देखने को मिलता है. हालांकि, मुख्ततौर पर व्यक्ति की तर्क क्षमता, संचार कौशल, बोलचाल की भाषा, सोचने-समझने की शक्ति और व्यापार में बदलाव आता है.

पंचांग के अनुसार, 15 फरवरी 2026 को बुध ग्रह कुंभ राशि में रहते हुए पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस दिन बुध ग्रह का ये गोचर रात में 9 से 10 बजे के बीच होगा. आज हम आपको द्रिक पंचांग के जरिए उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 15 फरवरी 2026 से पहले बुध गोचर से लाभ होने की संभावना अधिक है.

---विज्ञापन---

मेष राशि

बुध का नक्षत्र परिवर्तन करना मेष राशि वालों के लिए 15 फरवरी 2026 को अनुकूल रहेगा. यदि आप मन लगाकर मेहनत करेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी. खासतौर पर लेखन से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. इसके अलावा फरवरी माह की शुरुआत में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. इस दौरान आपको एक से ज्यादा स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: नए साल 2026 के दूसरे दिन चंद्र ने किया गोचर, इन 3 राशियों को जबरदस्त लाभ मिलने के योग

तुला राशि

बुध गोचर से पहले का समय तुला राशि वालों के लिए यादगार रहेगा. जहां एक तरफ आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा, वहीं दूसरी तरफ घर में चल रहा विवाद खत्म होगा. जिन लोगों के पास रोजगार नहीं है, उन्हें नए साल के दूसरे महीने फरवरी में खुशखबरी मिल सकती है.

धनु राशि

मेष और तुला के अलावा धनु राशि वालों के लिए भी बुध गोचर लाभदायक रहने वाला है. विवाहित जातक यदि वाद-विवाद से दूर रहेंगे तो घर का माहौल शांतिमय रहेगा. इसके अलावा आपका रिश्ता भी जीवनसाथी के साथ सही रहेगा. निवेश करने या नया कारोबार शुरू करने के लिए भी नए साल का दूसरा महीना फरवरी धनु राशि वालों के लिए शुभ है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---