TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Budh Gochar 2025: 29 दिसंबर तक इन 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ, वृश्चिक राशि में संचार करेंगे बुध

Budh Gochar 2025: बीते दिनों ग्रहों के राजकुमार 'बुध' ने वृश्चिक राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 29 दिसंबर 2025 तक रहेंगे. बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में संचार के दौरान कुछ राशियों को लाभ होने की संभावना है. चलिए जानते हैं बुध ने किस समय वृश्चिक राशि में गोचर किया है और इसका किन 3 राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ रहा है.

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Budh Gochar 2025: नवग्रहों के महत्वपूर्ण हिस्से बुध ग्रह को 'ग्रहों का राजकुमार' माना जाता है, जो कि व्यक्ति के जीवन के कई पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. खासकर, बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण व्यक्ति की बुद्धि, सेहत, वाणी, तर्क क्षमता, संवाद शैली और निर्णय लेने की क्षमता आदि में सुधार होता है. इसके अलावा व्यक्ति के उसकी बेटी, बहन, मामा और बुआ आदि से रिश्ते गहरे होते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 6 दिसंबर 2025 को रात 8 बजकर 52 मिनट के करीब बुध ग्रह ने वृश्चिक राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 29 दिसंबर की शाम तक रहने वाले हैं.

29 दिसंबर 2025 की शाम 7 बजकर 27 मिनट तक बुध ग्रह वृश्चिक राशि में ही संचार करेंगे, जिस दौरान कुछ राशियों को भाग्य के बल पर कई कामों में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं कि वो तीन लकी राशियां कौन-सी हैं, जिनके सपने 2026 के शुरू होने से पहले बुध ग्रह की कृपा से पूरे हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

कर्क राशि

बुध गोचर के दौरान कर्क राशि वालों की सेहत में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी, बल्कि पुरानी कुछ बीमारियों के दर्द से आपको मुक्ति मिलेगी. यदि आप धन कमाने के लिए कोशिश करेंगे तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी. रिश्तों में प्यार भी आने वाले समय में रहेगा. 2026 के शुरू होने से पहले आपका वाहन खरीदना भी शुभ रहेगा.

---विज्ञापन---

  • उपाय- हरी सब्जियों या फलों का शाम के समय दान करें.

ये भी पढ़ें- Yuti Drishti Yog: 2026 की शुरुआत में शुक्र-मंगल बनाएंगे युति दृष्टि योग, इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ

तुला राशि

ग्रहों के राजकुमार 'बुध' जब तक वृश्चिक राशि में संचार करेंगे, तब तक आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. खासतौर पर पेट से जुड़ी कोई समस्या होने की संभावना नहीं है. विवाहित जातकों को मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे अच्छा महसूस होगा. गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को किसी अज्ञात स्रोत से धन की भी प्राप्ति हो सकती है.

  • उपाय- गौ माता की सेवा करें और उन्हें नियमित रूप से हरा चारा खिलाएं.

कुंभ राशि

कर्क और तुला के अलावा कुंभ राशि के जातकों के लिए भी बुध गोचर खुशियां लेकर आया है. उम्रदराज जातक अपने स्वास्थ्य में सुधार महसूस करेंगे और फिट रहने के लिए खानपान पर ध्यान देंगे. आर्थिक स्थिति भी आने वाले वक्त में कुंभ राशि वालों की मजबूत रहेगी. किसी अज्ञात स्रोत से आपको धन लाभ होगा, जिसके बाद आप सभी कर्ज चुका देंगे.

  • उपाय- ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के कपड़े धारण करें.

ये भी पढ़ें- Fridge Vastu Tips: फ्रिज के ऊपर भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, वास्तु दोष के कारण जीवन हो सकता है बर्बाद

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---