TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Budh Gochar 2025: सूर्य के नक्षत्र में बुध ने किया गोचर; ये 3 राशियां रहें सावधान, होगा बड़ा नुकसान!

Budh Gochar 2025: बीते दिनों ग्रहों के राजकुमार बुध ने सूर्य के नक्षत्र उत्तराषाढ़ा में प्रवेश कर लिया है। वैसे को बुध के इस गोचर का मिलाजुला असर 12 राशियों के ऊपर होगा। लेकिन तीन राशियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी, जिनके बारे में आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

बुध नक्षत्र परिवर्तन 2025
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को विशेष स्थान प्राप्त है, जिसे ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध देव को त्वचा, वाणी, तर्क, कारोबार और संचार आदि का दाता माना जाता है, जिनकी कृपा से साधक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। साधक को त्वचा से संबंधिक कोई समस्या नहीं होती है और जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है। वहीं, जिन लोगों के ऊपर बुध गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ता है, उन्हें आए-दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं बीते दिनों बुध ने किस समय सूर्य के नक्षत्र उत्तराषाढ़ा में गोचर किया है। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी पता चलेगा, जिनके जातकों के लिए बुध का ये गोचर शुभ नहीं रहेगा।

किस समय हुआ बुध गोचर?

वैदिक पंचांग के मुताबिक, 22 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर बुध देव ने उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर लिया है। 30 जनवरी 2025 को देर रात 10 बजकर 9 मिनट तक बुध देव उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में ही रहेंगे। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र को सूर्य देव का स्वामी माना जाता है, जो ग्रहों के राजा भी हैं। ये भी पढ़ें- Astro Tips: दान करने के पीछे का क्या है धार्मिक महत्व? जानें कारण और सही समय

बुध गोचर से 3 राशियों को होगा नुकसान!

मिथुन राशि

बुध का यह गोचर आर्थिक दृष्टि के लिहाज से मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी नहीं रहेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में यदि आपने किसी प्रकार का निवेश किया है, तो उससे लाभ होने की जगह घाटा होने की संभावना है। घर में नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से परिवारवालों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहेंगे।

कर्क राशि

ग्रहों के राजकुमार का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते मधुर नहीं रहेंगे, जिसके कारण तनाव बढ़ेगा। नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आने वाला समय कारोबारियों के लिए शुभ नहीं है। नौकरीपेशा जातकों की बॉस से अनबन हो सकती है। जो लोग प्रॉपर्टी या अन्य किसी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश कर रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक फायदा नहीं होगा।

सिंह राशि

मिथुन और कर्क राशि के जातकों के अलावा सिंह राशि के लोगों के ऊपर भी बुध गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। परिवार में सामंजस्य और खुशहाली में कमी आएगी। पुराने विवादों को लेकर एक बार फिर नौकरीपेशा जातकों की बॉस से अनबन हो सकती है। खानपान पर ध्यान न देने के कारण सेहत खराब हो सकती है। ये भी पढ़ें- Moon Transit 2025: वृश्चिक राशि में चंद्र ने किया गोचर; इन 3 राशियों को होगा महालाभ, पूरी होंगी कई इच्छाएं! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---