Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव को बुद्धि के कारक ग्रह माना गया है। माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध देव की स्थिति मजबूत होती है व्यक्ति बहुत ज्यादा बुद्धिमान होता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में बुध देव की स्थिति कमजोर होती है वह व्यक्ति मानसिक तौर पर कमजोर होता है। साथ ही वह हर समय सुस्त रहता है। ज्योतिषियों के अनुसार, बुध देव जब भी अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो पृथ्वी पर सभी जीवों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। बता दें बुध देव अगले माह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर कुछ न कुछ जरूर पड़ेगा।
ज्योतिषियों के अनुसार, बुध देव 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की रात 9 बजकर 22 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। मीन राशि गुरु बृहस्पति का राशि माना गया है। ऐसे में जब गुरु बृहस्पति की राशि में बुध देव प्रवेश करेंगे तो मेष समेत अन्य 3 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तो आज इस खबर में जानेंगे कि बुध ग्रह के मीन राशि में प्रवेश करने से किन किन राशियों पर क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध देव का राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ रहेगा। बता दें कि अप्रैल के मध्य में मेष राशि वाले लोगों को करियर से संबंधित अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही जो लोग बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें घर की याद आ सकती है। जो लोग कारोबार कर रहे हैं, उन्हें डबल मुनापन हो सकता है। कार्य क्षेत्र के संबंध में दूर की यात्रा करना पड़ सकता है।
मिथुन राशि
9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को बुध देव के मीन राशि में प्रवेश करने से मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत ही अनुकूल साबित है। जो लोग राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह गोचर बहुत ही शुभ रहेगा। किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।