किस महीने में कितने दिन अस्त रहेंगे बुध
अगस्त: साल 2024 के अगस्त महीने में बुध कुल 24 दिनों के लिए अस्त होने वाले हैं यानी अगस्त में वे केवल 7 दिनों के लिए उदित होंगे। वे रविवार 4 अगस्त की रात 8 बजकर 2 मिनट पर अस्त होंगे और बुधवार 28 अगस्त की सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर उदित होंगे। सितंबर- अक्टूबर: अगस्त के बाद बुध सितंबर और अक्टूबर में भी अस्त रहेंगे और यह अवधि सबसे लंबी 38 दिनों की होगी। सितंबर में बुध ग्रह शुक्रवार 20 सितंबर की सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर अस्त होंगे और रविवार 27 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 27 मिनट पर उदित होंगे। नवंबर-दिसंबर: बुध ग्रह नवंबर-दिसंबर के महीने में 13 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं। वे शुक्रवार 29 नवम्बर की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर अस्त होंगे और गुरुवार 11 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उदित होंगे।बुध अस्त का जीवन पर प्रभाव
बुध अस्त के प्रभाव से स्टूडेंट्स जातकों की मानसिक क्षमताओं में कमी आ सकती है। उन्हें एकाग्रता में कमी, स्मरण शक्ति कमजोर होना और मानसिक थकान जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। वहीं व्यापार के क्षेत्र में कस्टमर की संख्या में कमी आने से व्यापार में गिरावट आ सकती है। इसका सीधा असर लाभ के मार्जिन पर पड़ेगा। जहां तक मैरिड जीवन और लव लाइफ की बात है, तो बुध अस्त के प्रभाव से रोमांस में कमी आने के योग हैं। लव लाइफ में झगड़े और मनमुटाव बढ़ सकते हैं। वहीं, पार्टनर के प्रति उदासीनता बढ़ने से रिश्तों में ठंडक आ सकती है। हेल्थ पर भी नेगेटिव असर होने के योग बन रहे हैं। पुराने रोगों के फिर उभरने से मन परेशान रहेगा। ये भी पढ़ें: दिल्ली का नीली छतरी मंदिर, पांडवों ने यहीं किया था अश्वमेध यज्ञ, जानें क्यों लगाते हैं 5 लड्डुओं का भोग ये भी पढ़ें: देश का सबसे प्राचीन शनि मंदिर, जहां शनिदेव से गले मिलते हैं भक्त, हनुमान जी से है गहरा संबंध
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।