ब्रज में कहां और कब शुरू होती है होली
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रज में होली 40 दिनों तक मनाया जाता है। होली का पर्व वसंत पंचमी के दिन से शुरू हो जाता है। बता दें कि ब्रज में होली की जन्मस्थली यानी शुरुआत राधा रानी की नगरी बरसाना से होती है। मान्यताओं के अनुसार, यहां हर रोज सुबह भगवान श्री कृष्ण को अबीर गुलाल लगाया जाता है। बता दें कि यहां 40 दिनों का होली का पर्व मनाने की परंपरा द्वापर युग से है।ब्रज में क्यों प्रसिद्ध है लट्ठमार होली
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रज में लट्ठमार होली राधा रानी के जन्मस्थली बरसाना में बड़े ही धूमधाम से खेली जाती है। बता दें कि यह परंपरा काफी अनूठी और पुरानी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्री कृष्ण इस दिन होली खेलने के लिए राधा रानी के गांव पहुंच जाया करते थे। राधा रानी भगवान श्री कृष्ण की हरकतों से परेशान होकर उन्हें सबक सिखाने के लिए अपनी सहेलियों के साथ भगवान श्री कृष्ण पर डंडे की बरसात करती थी। गोपियों के प्रहार से बचने के लिए भगवान श्री कृष्ण और उनके मित्र बचाव में ढाल का इस्तेमाल करते थे। यहीं कारण हैं कि ब्रज यानी बरसाना और नंदगाव के लोग लट्ठमार होली खेलते हैं। बता दें कि लट्ठमार होली के एक दिन पहले फाग निमंत्रण भेजा जाता है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन लट्ठमार होली का आयोजन किया जाता है।यहां देखें 40 दिनों का होली कार्यक्रम का लिस्ट
बता दें कि ब्रज में होली की शुरुआत मुख्य रूप से फुलेरा दूज से शुरू हो जाती है और समाप्ति वृंदावन के रंगजी मंदिर में होती है। तो यहां देख सकते हैं होली का पूरा लिस्ट- 12 मार्च को फुलेरा दूज यानी फूलों की होली 17 मार्च को फाग का आमंत्रण और बरसाना में लड्डू होली 18 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली। 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली। 20 मार्च को रंगभरी एकादशी (इस दिन मथुरा, वृंदावन और द्वारिकाधीश में होली खेली जाती है।) 21 मार्च को छड़ीमार होली। (गोकुल में) 24 मार्च को होलिका दहन 25 मार्च को होली, धुलेंडी 27 मार्च को दाऊजी का हुरंगा होली 2 अप्रैल को वृंदावन के रंगजी मंदिर में होली खेली जाएगी। यह भी पढ़ें- मार्च में 4 ग्रहों का होगा अलग-अलग राशियों में गोचर, ये 3 राशियां रहें सावधान!यह भी पढ़ें- इन 2 राशियों पर शनिदेव हर समय रहते हैं मेहरबान, बनाए रखते हैं दया दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---