मूलांक 2 का कैसा होता है व्यक्तित्व और स्वभाव,जानें क्या कहता है अंक ज्योतिष
Ank Rashifal
Ank Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं में एक अंक ज्योतिष भी मौजूद होते हैं। अंक ज्योतिष में किसी भी जातक के जन्मतिथि के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है, इसके साथ ही किसी व्यक्ति के मूलांक का निर्धारण ग्रह व नक्षत्रों की चाल और जातक की जन्म तिथि के आधार पर किया जा सकता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का भी पता लगाया जा सकता है। अंक शास्त्र की मदद से आज इस खबर में बताएंगे कि मूलांक 2 का व्यक्तित्व कैसा रहने वाला है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
क्या है मूलांक 2 की खासियत
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक का जन्म 2, 11, 20 या 29 तिथि को हुआ है, उन जातकों का का मूलांक 2 होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दो मूलांक वालों का स्वभाव बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही इन का व्यक्तित्व आकर्षित होता है। ये जातक अपने व्यवहार से किसी भी जातक को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। मूलांक 2 के जातक जन्म से ही बुद्धिमान और तेज होते हैं।
यह भी पढ़ें- यहां लोग स्वर्ग में बैठकर देते हैं पितृ देव को तर्पण, चारों धाम के होते हैं दर्शन
किस क्षेत्र में होती है रुचि
अंक ज्योतिष की बात करें, तो मूलांक 2 के जातक गायन, संगीत कला, लेखन आदि चीजों में ज्यादा रुचि रखते हैं। इसके साथ ही इन्हीं क्षेत्रों में नाम भी कमाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इन जातकों की आवाज बहुत ही मीठी होती है, जिससे कारण इनमें राजनेता बनने के भी गुण होते हैं।
आत्मविश्वास
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातक में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है, जिसके कारण यह किसी भी निर्णय लेने में हिचकिचाते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर करें लौंग के चमत्कारी टोटके, मनचाही नौकरी के साथ राहु-केतु से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.