मूलांक- 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।करियर- कार्यक्षेत्र में बदलाव होंगे। मगर प्रमोशन होने रुक सकती हैं। आसपास के लोगों से सतर्क रहें। व्यवसाय- यदि पार्टनरशिप में करते हैं। आज अधिक विश्वास ना करें । मनी- धन लाभ हो सकता है। मगर धन कहीं पर भी निवेश ना करें, नहीं तो धन हानि हो सकती है। लव रिलेशनशिप- संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। शाम का समय मित्रों के साथ बिता सकते हैं। स्वास्थ्य- आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है नेत्र एवं हड्डियों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है। शुभ रंग- नारंगी उपाय- गेहूं का दान करें।
मूलांक- 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।करियर- जॉब एवं व्यवसाय मे लाभ प्राप्त होगा। मेहनत करने की आवश्यकता है। मनी- आर्थिक स्थिति में उम्मीद से कम लाभ होगा। व्यवसाय को लेकर के कोई नई योजना बना सकते हैं। लव रिलेशनशिप- पुराने रिश्तो में अनबन हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो यह अनबन बहुत लंबे समय तक चल सकती है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कफ एवं सर्दी की समस्या हो सकती है। अचानक से खांसी जुखाम की परेशानी उत्पन्न हो सकती है ठंडे पदार्थ का सेवन ना करें। शुभ रंग- हल्का गुलाबी उपाय- खीर गणेश जी को अर्पित करें।
---विज्ञापन---
मूलांक- 3
यदि आपने महीने की 3, 12 ,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं। करियर- करियर में लाभ प्राप्त होगा। यदि नौकरी में उन्नति प्रमोशन या ट्रांसफर की चाह रख रहे थे तो वह चाहा भी पूरी होगी। मनी- आर्थिक स्थिति में सफलता प्राप्त होगी। अनावश्यक विश्वास किसी पर करके ना चलें। लव रिलेशनशिप- पारिवारिक एवं वैवाहिक में अनबन होने की संभावना है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हड्डियों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है। शुभ रंग- पीला उपाय- केले गणेश जी को समर्पित करें।मूलांक- 4
---विज्ञापन---
मूलांक- 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6, 24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।करियर- मेहनत करने की आवश्यकता है। चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मेहनत के बिना पर्याप्त फल नहीं प्राप्त होंगे। मनी- आर्थिक स्थिति में सफलता प्राप्त होगी। यदि कहीं पर धन निवेश कर रखा है तो वहां से धन लाभ होने की संभावना है। लव रिलेशनशिप- प्रेमी के साथ समय बीतेगा। प्रेम संबंधों में कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। परिवार का सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के चिंताएं हो सकती हैं। यदि मधुमेह की शिकायत है तो स्वास्थ्य का निरंतर ध्यान रख कर के चलें। शुभ रंग- चमकीला सफेद रंग। उपाय- गणेश जी के बीज मंत्र का जप करें।
मूलांक- 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।करियर- करियर में खुशखबरी मिलेगी। पुराने अधूरे काम बनेंगे मेहनत करने की आवश्यकता है। मेहनत करे बिना कार्य पूरे नहीं होंगे। मनी- धन खर्च पर ध्यान रख कर चलें। अनावश्यक धन खर्चा ना होने दें। ज्यादा घूमने फिरने की वजह से धन भी अधिक खर्चा हो सकता है। लव रिलेशनशिप- अविवाहित लोगों के लिए समय अनुकूल है। मनचाहा रिश्ता मिलने की संभावना है। परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। किसी से विवाद ना करें। शुभ रंग- क्रीम उपाय- हरी मूंग का दान करें।