Amalaki Ekadashi 2024 Horoscope: वैदिक पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को बेहद ही प्रिय दिन है। पंचांग के अनुसार, हर माह में कुल 2 एकादशी पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष। ज्योतिषियों के अनुसार फाल्गुन माह में पड़ने वाला एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी कहा जाता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती विवाह के बाद अपने ससुराल गई थी।आमलकी एकादशी का व्रत रखने से भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिषियों के अनुसार, आमलकी एकादशी के दिन व्रत करने से भगवान शिव, माता पार्वती और विष्णु जी प्रसन्न होते हैं।
आमलकी एकादशी के दिन बनेगा दुर्लभ योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल आमलकी एकादशी के दिन कई दुर्लभ योग का निर्माण होगा। इस दुर्लभ योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है। पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च यानी आज रखा जाएगा। इस दिन 50 वर्ष के बाद पुष्य नक्षत्र में रवि योग का निर्माण होने जा रहा है। मान्यता है कि जब भी पुष्य नक्षत्र में रवि योग बनता है तो बेहद शुभ होता है। इस शुभ योग का सकारात्मक प्रभाव 3 राशियों पर पड़ने वाला है। तो आज इस खबर में जानेंगे आखिर वे 3 राशियां कौन-कौन सी हैं जिस पर भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए आमलकी एकादशी का दिन किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा। क्योंकि इस दिन आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकता है। साथ ही बेवजह खर्चों पर कंट्रोल कर पाएंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। साथ ही आय में भी वृद्धि होने की संभावना है।
वृषभ राशि
आमलकी एकादशी का प्रभाव वृषभ राशि के लोगों पर सकारात्मक पड़ेगा। बता दें कि जो लोग शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उन पर भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद रहेगा। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। साथ ही आय में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं