Aaj Ka Rashifal 25 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 25 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी. इसके अलावा आज रथ सप्तमी और नर्मदा जयंती का पर्व है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और इसके साथ ही मां नर्मदा के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. आज माघ गुप्त नवरात्रि का 7वां दिन भी है. नवग्रहों की बात करें तो राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, चंद्र ग्रह मेष राशि में, देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे और सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे.
आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 25 जनवरी 2026, सूर्यदेव को समर्पित रविवार के 12 राशियों के राशिफल के बारे में.
---विज्ञापन---
मेष राशि
---विज्ञापन---
आपकी कार्य योजना का विस्तार संभव है. दिन की शुरुआत भक्तिभाव से होगी. राजनिति में लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापरिक शत्रु परास्त होंगे. नए अनुबंधों से कीर्ति बढ़ेगी.
वृषभ राशि
आज आपके प्रयासों से यश वृद्धि होगी. मित्र मिलन के योग बनते हैं. शत्रु परास्त होंगे. घर में शांति बनाये रखें. व्यवहार में नम्रता रखें, कार्य सफल होंगे.
मिथुन राशि
आर्थिक निवेश में हानि का भय सताएगा. माता का स्वास्थ्य ठीक न रहने से चिंता बढ़ेगी. आज धनलाभ के योग बनते है. विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क राशि
आपकी लापरवाही से रोग तथा कष्ट का भय बना रहेगा. बिना सोचे समझे काम करने से हानि की संभावना बनी रहेगी. पुराने विवाद सक्रिय हो सकते हैं. आज गरीबों को फल दान में दें.
सिंह राशि
आपके के कार्यों में अवरोध से परेशान होंगे. आज धैर्य ही काम आएगा. आर्थिक निवेश में लाभ की संभावना कम है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. उधार लेन-देन से आज बच कर रहें.
कन्या राशि
आपकी सही रणनीति से शत्रु परास्त होंगे. उत्साह में वृद्धि होगी. सही मार्गदर्शन से आर्थिक लाभ बढ़ेगा. मेहमानों का आगमन संभव है.
तुला राशि
आज समाज में मान तथा यश में वृद्धि के योग बनते हैं. शत्रु भय रहेगा. प्रियजन असंतुष्ट रहेंगे. मांगलिक आयोजन में धन लगेगा. संतों का आशीर्वाद मिलेगा.
वृश्चिक राशि
समय की अनुकूलता कार्य सिद्ध करेगी. व्यवसायिक लाभ के योग हैं. निवास स्थान पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन से लाभ होगा. पुराने रोग उभरने की संभावना है, सतर्क रहें.
धनु राशि
अपने हुनर से लोगों को प्रभावित करेंगे. निर्माण कार्य में बाधा के योग बनते हैं. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. अनावश्यक खर्च बढ़े सकता है, यात्रा के योग बनेंगे.
मकर राशि
दिन की सार्थकता को समझें और अपने उद्देश्य को प्रति कार्य करें. व्यवसायिक कार्य में लाभ के अवसर बनेंगे. निजी संबंधों में धैर्य की आवश्यकता है. आप कमजोर दिल के हैं.
कुंभ राशि
लंबे समय से चले आ रहे कष्ट दूर होंगे. धनलाभ के योग हैं. आपके वर्चस्व को देखकर शत्रु शांत रहेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. व्यवहार कुशल बनने की आवश्यकता है.
मीन राशि
आज निजी खर्च बढ़ सकते हैं. कार्यसिद्धि न होने से चिड़चिड़ापन होगा. निराशा का सामना करना पड़ सकता है. विवादों से दूर रहें. आज आपको कष्टों से मुक्ति
मिलेगी.
ये भी पढ़ें – Rath Saptami 2026 Today: आज हुआ था भगवान सूर्य का जन्म, रथ सप्तमी पर करें ये 3 उपाय, पूरे साल रहेंगे निरोग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.