TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि को होगा धनलाभ, वृषभ वालों का बढ़ेगा खर्च, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन?

Aaj Ka Rashifal: आज 13 जनवरी 2026, मंगलवार का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप दैनिक राशिफल से जान सकते हैं. आपका दिन कैसा रहेगा इसके लिए आप यहां दैनिक राशिफल पढ़ सकता हैं. चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 13 जनवरी 2026 के 12 राशियों के राशिफल के बारे में.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 13 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि रहेगी. साथ ही विशाखा नक्षत्र और अनुराधा नक्षत्र रहेगा. शूल योग, गण्ड योग और विडाल योग बनेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और बुध ग्रह धनु राशि में रहेंगे. शुक्र ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. चंद्र ग्रह तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में और देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में रहेंगे.

चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज 13 जनवरी 2026, मगंलवार हनुमान जी को समर्पित दिन कैसा रहेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि

---विज्ञापन---

नौकरी में भाग्योन्नति के योग बन रहे है. समझ और संभलकर कार्य करें सफल रहेंगे. निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी. धनलाभ होगा. साझेदारी संभल कर करें. आज चांदी कि कोई वस्तु जरूर खरीदें.

वृषभ राशि

आप की कार्य पद्दति से अधिकारी खुश होंगे. संतान के कार्यों से तनाव, चिंता बढ़ सकती है. अचानक बड़े खर्च सामने आएंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. विद्युत उपकरण पर खर्च संभव है.

मिथुन राशि

जो भी करें बहुत होशियारी और समझदारी से करें. कई लोगों की नजर आप पर है. बकाया वसूली होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कारोबार में भागदौड़ ‍अधिक रहेगी.

कर्क राशि

अध्ययन में रूचि न होने से परिवारजनों से अनबन हो सकती है. अचानक हानि संभव है. व्यवसायिक नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. निवेशादि लाभदायक रहेंगे. घर के मंदिर में आज श्री यंत्र कि स्थापना जरुर करें.

सिंह राशि

परिजनों के साथ तीर्थाटन संभव है. बाहरी जनों से सहयोग मिलेगा. मन में कार्यसिद्धि होगी. भवन निवेश शुभ रहेगा. मस्तिष्त पीड़ा संभव है. नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है.

कन्या राशि

आप के व्यवहार के कारण लोग आप की तारीफ करेंगे. वाहन-मशीनरी, अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तु गुम हो सकती है. गलत मार्ग पर जा कर जोखिम न लें. विवाद से बचें. भविष्य के लिए किसी निवेश की आशंका है.

ये भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2026: 15 या 16 जनवरी, कब है प्रदोष व्रत? जानें सटीक तारीख पूजा विधि और महत्व

तुला राशि

संगत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासन-प्रशासन से सहयोग मिलेगा. परिणय संबंध के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी. वायदा बाजार में लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

निवेश करने में जल्दबाजी न करें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. विवाद न करें. यश कीर्ति में वृध्दि होगी. झुठ बोलने से बचें. जीवनसाथी के लिए आज उपहार जरूर ले जाएं. आप के घर की लक्ष्मी प्रसन्न होगी.

धनु राशि

घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे. मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी. पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा. कलात्मक कार्य सफल होंगे. निवेशादि शुभ रहेगा. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. स्वर्ण की प्राप्ति संभव है.

मकर राशि

आप बोलते कुछ हैं, करते कुछ है. निर्णय लेने में कमजोर रहेंगे. आप का मन अत्यंत चंचल है. दुसरों के झंझटों में न पड़ें. शरीर सुस्त रहेगा. पुराना रोग उभर सकते हैं. परिवार के लिए आज कोई उपहार जरूर लें.

कुंभ राशि

आकस्मिक धनलाभ होगा. आत्मसम्मान बढ़ेगा. संतान पक्ष की चिंता स्वास्थ ख़राब कर सकती है. विरोधी शांत रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. आज कलम कुमकुम जरूर खरीदें.

मीन राशि

आवास की समस्या का समाधान होगा. परिणय प्रयास सफल रहेंगे. परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. धन प्राप्ति के योग सुगम हैं. भागदौड़ अधिक होगी. आभूषण की प्राप्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---