TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: आज इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी का भाग्यफल?

Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए आज 10 दिसंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा इसके बारे में आप आप के राशिफल से जान सकते हैं. आज के दिन के भाग्यफल के बारे में जानने के लिए आप यहां 10 दिसंबर 2025 का राशिफल पढ़ सकते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 10 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. ग्रह स्थिति के जरिए दैनिक राशिफल तैयार किया जाता है. आज की ग्रह स्थिति की बात करें तो वृश्चिक राशि में सूर्य ग्रह, बुध ग्रह और शुक्र ग्रह विराजमान हैं. इससे शुभ योग का निर्माण हो रही है. सिंह राशि में चंद्र ग्रह, धनु राशि में मंगल ग्रह, मिथुन राशि में गुरु ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, कुंभ राशि में राहु और सिंह राशि में केतु विराजमान रहेंगे. ग्रह स्थिति के अनुसार आपके लिए 10 दिसंबर 2026, बुधवार का दिन कैसा रहेगा चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं.

मेष राशि

---विज्ञापन---

पैत्रक संपत्ति का निपटारा आज संभव है. आप के अपने ही आप को परिवार से दूर करना चाहते हैं. मेहमानों का आगमान आज हो सकता है. विदेश में अपने व्यापार का विस्तार करें, लाभ होगा.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

नए अनुबंध आज हो सकते हैं. जो भूमि आप ने क्रय की है आप को खूब फलने वाली है. आज मित्रों की सहायता करनी पड़ सकती है. पैसों का लेन-देन आज संभल कर करें. समय श्रेष्ठ है.

मिथुन राशि

अभी नहीं तो कभी नहीं. आप कब अपने कार्य के प्रति गंभीर होंगे. समय रहते संभल जाएं. माता के स्वास्थ में लाभ होगा. आज पेट संबंधित कोई तकलीफ हो सकती है.

कर्क राशि

सुचारू रूप से चल रहे कार्यों में रुकावट आ सकती है. भूमि-भवन के सौदे आज हो सकते हैं. पड़ोसियों से संबंधों में सुधार होगा. व्यर्थ चिंता को छोड़ परमात्मा का चिंतन करें, लाभ होगा.

सिंह राशि

दिन की शुरुआत प्रसन्न चित्त होगी. कोई रोचक जानकारी आज प्राप्त हो सकती है. जिस पर आप इतना भरोसा करते हैं, वही आप को नुकसान दे सकता है, सतर्क रहें. शत्रु वर्ग सक्रिय होगा. यात्रा हो सकती है.

कन्या राशि

मन अनुरूप कार्य के न मिलने से उदास रहेंगे. किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क से कार्य में गति आएगी. पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है. समय रहते धन संचय कर लें.

तुला राशि

कार्य स्थल पर पदोन्नति संभव है. राजकार्य में अटकलें आ सकती है. कोई है जो आप की उन्नति नहीं चाहता सतर्क रहें. संतान की शिक्षा संबंधी चिंता रहेगी. घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन से बहुत लाभ होगा.

वृश्चिक राशि

आप के अपनों से धोखा मिल सकता है. कर्ज संबंधी दस्तावेज अटक सकते हैं. कार्यस्थल पर कोई बड़ी घटना के आसार हैं, संभल कर रहें. योजनाएं अधूरी रहेगी.

धनु राशि

मनोरंजन का वक्त नहीं हैं, अपना ध्यान अपने करियर पर दें. व्यस्तता के चलते आज भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाएंगे. लाभकारी अवसर आज मिल सकते हैं. वाहन सुख संभव हैं.

मकर राशि

आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. आप की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. व्यवहार को नम्र बनाया. जीवनसाथी के सहयोग से कार्य स्थल पर लाभ होगा. सोने-चांदी के व्यापार से जुड़े जातक अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे.

कुंभ राशि

बातचीत की शैली से लोग प्रभावित होंगे. प्रशासनिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी. राजनितिक हस्तियों से परिचय होगा. मोज-मस्ती में समय व्यतीत करेंगे. अपने स्वास्थ का ध्यान रखें.

मीन राशि

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. शत्रु परास्त होंगे. विवाह चर्चा साकार रूप ले सकती है. किसी ख़ास समूह से जुड़ने का अवसर मिलेगा. पेट संबंधित पीड़ा संभव है.

ये भी पढ़ें - Birth Astrology: सप्ताह के किस दिन हुआ है जन्म? इससे खुलेगा पर्सनैलिटी का राज, जानें खमिया और खासियत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---