Aaj Ka Panchang 4 December 2025: आज 4 दिसंबर 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. आज मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा को कई पर्व मनाए जाते हैं. आज दत्तात्रेय जयंती और अन्नपूर्णा जयंती का पर्व है. इसके साथ ही आज त्रिपुर भैरवी जयंती है. आज के दिन रवि योग, आडल योग बनेंगे. इसके साथ ही सुबह 8 बजकर 37 मिनट से लेकर शाम को 6 बजकर 40 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. आज आज के करण, योग, नक्षत्र आदि के बारे में यहां आज के पंचांग से जान सकते हैं.
आज की तिथि, करण, पक्ष और योग
तिथि – पूर्णिमा
माह – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल पक्ष
करण – वणिज, विष्टि, बव और बालव
नक्षत्र – कृत्तिका और रोहिणी
योग – शिव और सिद्ध
दिन – गुरुवार
दिशाशूल – दक्षिण
---विज्ञापन---
संवत और चंद्रमास
---विज्ञापन---
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
सूर्योदय – सुबह 06:59
सूर्यास्त – शाम 05:24
चन्द्रोदय – शाम 04:35
चन्द्रास्त – चन्द्रास्त नहीं
आज का शुभ समय
आज का अशुभ समय
नवग्रहों की स्थिति
राहु ग्रह – कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे
शनि ग्रह – मीन राशि में विराजमान रहेंगे
केतु ग्रह – सिंह राशि में विराजमान रहेंगे
देवगुरु बृहस्पति – कर्क राशि में विराजमान रहेंगे
चंद्र ग्रह – वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे
मंगल ग्रह – वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे
शुक्र ग्रह – वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे
बुध ग्रह – तुला राशि में विराजमान रहेंगे
सूर्य ग्रह – वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे
ये भी पढ़ें – Astro Health Tips: बार-बार पड़े जाते हैं बीमार? इस परेशानी को दूर करेंगे खास ज्योतिषीय उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.