TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Aaj ka Panchang (आज का पंचांग), 28 November 2025: मासिक दुर्गाष्टमी पर मंडराया भद्रा का साया; जानें शुक्रवार के दिन का मुहूर्त, नक्षत्र, योग और करण

Aaj Ka Panchang: आज 28 नवंबर 2025, वार शुक्रवार को मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी है, जो कि माता दुर्गा को समर्पित है. हालांकि, आज दुर्गाष्टमी पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है, जिस दौरान मांगलिक कार्य करने शुभ नहीं रहेंगे. चलिए अब जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा के शुभ मुहूर्त और आज के दिन के पंचांग के बारे में.

Credit- Social Media

Aaj Ka Panchang 28 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए हर महीने दुर्गाष्टमी पर रखे जाने वाले व्रत का खास महत्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग दुर्गाष्टमी पर सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, उन्हें जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार आज 28 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जा रहा है, जिसे मासिक दुर्गाष्टमी भी कहते हैं. चलिए अब जानते हैं 28 नवंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

तिथि और नक्षत्र

आज सुबह 12 बजकर 15 मिनट तक मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि थी, जिसके बाद अब नवमी तिथि चल रही है. नक्षत्र की बात करें तो सुबह 02:49 मिनट तक शतभिषा था, जिसके बाद अब पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र चल रहा है. कल सुबह तक पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र ही रहेगा.

---विज्ञापन---

संवत और चंद्रमास

आज के शुभ-अशुभ योग

आज प्रात: काल से लेकर सुबह 11 बजकर 5 मिनट तक व्याघात योग रहेगा, जिसके बाद कल सुबह तक हर्षण योग रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर आडल योग का आरंभ होगा, जो कल सुबह 02:49 मिनट तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मां लक्ष्मी की उपासना से दूर होगी दरिद्रता, पंडित सुरेश पांडेय से जानें शुभ माह, तिथि और दिन

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 06:54
  • सूर्यास्त- शाम 05:24
  • चन्द्रोदय- दोपहर 12:47
  • चन्द्रास्त- सुबह 12:32 (29 नवंबर)

करण और दिशा शूल

इस समय विष्टि करण चल रहा है, जो दोपहर 12:28 मिनट तक रहेगा. विष्टि करण के बाद बव करण का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहेगा. दिशा शूल की बात करें तो दिनभर पश्चिम रहेगी.

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह- वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे.
  • चंद्र ग्रह- मकर राशि और कुंभ राशि में संचार करेंगे.
  • बुध ग्रह- तुला राशि में विराजमान रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति- कर्क राशि में स्थित रहेंगे.
  • शनि ग्रह- मीन राशि में मौजूद रहेंगे.
  • राहु ग्रह- कुंभ राशि में स्थित रहेंगे.
  • केतु ग्रह- सिंह राशि में दिनभर रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: 2026 के शुरुआत में चमकेगा 4 राशियों का भाग्य, धन-वैभव के दाता ‘शुक्र’ करेंगे मकर राशि में गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---