TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Kal ka Panchang (कल का पंचांग), 25 December 2025: कल स्कन्द षष्ठी पर रहेगा राहुकाल, जानें किस समय व योग में करें पूजा?

Kal ka Panchang: कल 25 दिसंबर 2025, वार गुरुवार को स्कन्द षष्ठी की पूजा की जाएगी. साथ ही ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख त्योहार 'क्रिसमस' भी है. चलिए पंचांग की मदद से जानते हैं 25 दिसंबर 2025 की तिथि से लेकर ग्रहों की स्थिति के बारे में.

Credit- News 24 Graphics

Kal Ka Panchang 25 December 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए स्कन्द षष्ठी के व्रत का खास महत्व है, जो मुख्यतौर पर माता पार्वती और शिव जी के पुत्र भगवान कार्तिकेय को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सफलतापूर्वक स्कन्द षष्ठी का व्रत रखने से घर-परिवार में खुशियों का वास होता है. साथ ही संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

द्रिक पंचांग के मुताबिक, इस बार साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में 25 तारीख को स्कन्द षष्ठी का व्रत रखा जा रहा है. हालांकि, इस दिन ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख त्योहार 'क्रिसमस' भी मनाया जाएगा. चलिए अब जानते हैं 25 दिसंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

---विज्ञापन---

तिथि

25 दिसंबर 2025 को प्रात: काल से लेकर दोपहर करीब 2 बजे तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी. पंचमी तिथि के बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 31 मिनट पर
  • चन्द्रोदय: सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: रात 10 बजकर 25 मिनट पर

संवत और चंद्रमास

नक्षत्र

नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल में धनिष्ठा रहेगा. धनिष्ठा नक्षत्र के बाद शतभिषा नक्षत्र का आरंभ हो रहा है, जो देर रात तक रहने वाला है.

25 दिसंबर 2025 का शुभ समय

25 दिसंबर 2025 का अशुभ समय

ये भी पढ़ें- Lucky Zodiac Sign: 2026 का पहला महीना जनवरी इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेस्ट, शुक्र-बुध के बाद सूर्य-मंगल भी करेंगे श्रवण नक्षत्र में गोचर

अशुभ-शुभ योग

कल प्रात: काल से लेकर दोपहर 3 बजकर 13 मिनट तक वज्र योग रहेगा. वज्र योग के बाद सिद्धि योग का आरंभ होगा, जो 26 दिसंबर 2025 की सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर आडल योग और रवि योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है. इसके अलावा क्रिसमस के दिन सुबह 7 बजे के आसपास विडाल योग का आरंभ होगा, जो सुबह 08:18 मिनट तक रहेगा.

करण

कल प्रात: काल से लेकर दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक बालव करण रहेगा. बालव करण के बाद कौलव करण का आरंभ होगा, जो 26 दिसंबर 2025 को प्रात: काल तक रहने वाला है.

नवग्रहों की स्थिति

  • केतु ग्रह: सिंह राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • शनि ग्रह: मीन राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • बुध ग्रह: वृश्चिक राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • राहु ग्रह और चंद्र ग्रह: कुंभ राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • देवगुरु बृहस्पति ग्रह: मिथुन राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.
  • सूर्य ग्रह, शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह: धनु राशि में 25 दिसंबर 2025 को रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---