Aaj ka Panchang 23 October 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए भाई दूज के पर्व का खास महत्व है, जिसे भाई-बहन के बीच के प्रेम, विश्वास और रिश्ते को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल दिवाली के 2 दिन बाद कार्तिक माह के शुक्ल की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार आज यानी 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. आइए अब जानते हैं आज के दिन के पंचांग के बारे में.
तिथि और दिशा शूल
आज देर रात 10 बजकर 47 मिनट तक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद अगले दिन की सुबह तक तृतीया तिथि रहने वाली है. इसके अलावा दिनभर दक्षिण दिशा शूल रहेगी.
---विज्ञापन---
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय विशाखा चल रहा है, जो सुबह 04:51 मिनट तक रहेगा. विशाखा नक्षत्र के समाप्त होते ही अनुराधा नक्षत्र का आरंभ हो जाएगा, जो कल सुबह तक रहेगा. इसके अलावा इस समय बालव करण चल रहा है, जो सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. बालव करण के समाप्त होते ही कौलव करण का आरंभ होगा, जो देर रात 10 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. वहीं, दिन के अंत में तैतिल करण रहेगा.
---विज्ञापन---
आज के शुभ-अशुभ योग
आज सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा, जिसके बाद से कल सुबह तक सौभाग्य योग रहेगा. बता दें कि आज एक अशुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. आज सुबह 6 बजकर 33 मिनट से लेकर कल सुबह 4 बजकर 51 मिनट तक विडाल योग रहेगा, जिसका कहीं न कहीं राशियों पर अशुभ प्रभाव भी पड़ेगा.
संवत और चंद्रमास
ये भी पढ़ें- Yuti 2025 Rashifal: शुरू हुआ 4 राशियों का गोल्डन टाइम, मिथुन राशि में बनी चंद्र-देवगुरु बृहस्पति की युति
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चंद्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 06:33
- सूर्यास्त- शाम 05:48
- चन्द्रोदय- सुबह 07:58
- चन्द्रास्त- शाम 06:54
आज का शुभ समय
भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त क्या है?
आज तिलक लगाने का बेस्ट मुहूर्त दोपहर 1:13 से लेकर दोपहर 3:28 मिनट तक है. इस दौरान बहनें अपने भाई का तिलक कर सकती हैं.
आज का अशुभ समय
नवग्रहों की स्थिति
- तुला राशि- सूर्य ग्रह
- सिंह राशि- केतु ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- कुंभ राशि- राहु ग्रह
- तुला राशि- बुध ग्रह
- तुला राशि- मंगल ग्रह
- कन्या राशि- शुक्र ग्रह ग्रह
- कर्क राशि- देवगुरु बृहस्पति ग्रह
- तुला राशि और वृश्चिक राशि- चंद्र ग्रह
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 23 अक्टूबर को 6 राशियों को मिलेगा प्रेमी का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.