Aaj Ka Panchang 22 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए चंद्र दर्शन का खास महत्व है. प्रत्येक माह की अमावस्या के बाद जब पहली बार आसमान में चंद्रमा यानी चांद दिखाई देता है तो उसे चंद्र दर्शन कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंद्र दर्शन से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही सुख, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है. चलिए जानते हैं आज किस समय चंद्र दर्शन होगा. साथ ही आपको 22 नवंबर 2025 के पंचांग के बारे में जानने को मिलेगा.
आज की तिथि
आज शाम 5 बजकर 11 मिनट तक मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा. कल सुबह तक तृतीया तिथि रहने वाली है.
---विज्ञापन---
चंद्र दर्शन का समय
आज 22 नवंबर 2025 को शाम 05:25 मिनट से लेकर शाम 06:39 मिनट तक चंद्र दर्शन का समय है.
---विज्ञापन---
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- प्रात: काल 06 बजकर 49 मिनट पर
- सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 25 मिनट पर
- चन्द्रोदय- सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर
- चन्द्रास्त- शाम 06 बजकर 44 मिनट पर
संवत और चंद्रमास
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय ज्येष्ठा चल रहा है, जिसका समापन दोपहर 4 बजकर 46 मिनट पर होगा. ज्येष्ठा नक्षत्र के बाद मूल नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहेगा. इसके अलावा आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि तक कौलव करण रहेगा, जिसके बाद तैतिल करण का आरंभ होगा. तैतिल करण कल सुबह 6 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य और मिलेगी सफलता, बुध ने किया गोचर
9 ग्रहों की स्थिति
- कर्क में गुरु ग्रह
- कुंभ में राहु ग्रह
- मीन में शनि ग्रह
- सिंह में केतु ग्रह
- तुला में शुक्र ग्रह
- वृश्चिक और धनु राशि में चंद्र ग्रह (संचार)
- वृश्चिक में मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और बुध ग्रह (महायुति स्थिति)
आज का शुभ समय
आज का अशुभ समय
आज के शुभ-अशुभ योग
आज प्रात: काल से लेकर सुबह 11 बजकर 29 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, जिसके बाद धृति योग का आरंभ होगा. धृति योग कल सुबह तक रहेगा. इस बीच सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर आडल योग का आरंभ होगा, जो दोपहर 04:47 मिनट तक रहेगा. आज जैसे ही आडल योग समाप्त होगा, वैसे ही विडाल योग का आरंभ होगा जो कल सुबह तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: भाग्य को मजबूत करने के लिए रोजाना करें ये शुभ काम, पंडित सुरेश पांडेय से जानें लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.