Kal Ka Panchang 1 February 2026: धार्मिक दृष्टि से 1 फरवरी 2026 का दिन खास है क्योंकि माघ पूर्णिमा, ललिता जयंती और गुरु रविदास जयंती का संयोग बन रहा है. इसके अलावा माघ मेले का पांचवां शाही स्नान भी होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर देवी-देवताओं की पूजा, पितरों को तर्पण, पवित्र नदी में स्नान और गरीबों को दान देना शुभ होता है. इससे न सिर्फ पाप नष्ट होते हैं, बल्कि जीवन में खुशहाली का भी आगमन होता है. चलिए अब जानते हैं 1 फरवरी 2026 के पंचांग के बारे में.
तिथि
1 फरवरी 2026 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. प्रात: काल से लेकर सुबह 03:39 मिनट तक पूर्णिमा तिथि रहेगी, जिसके बाद देर रात तक प्रतिपदा तिथि रहने वाली है.
---विज्ञापन---
सूर्योदय, सूर्यास्त और चन्द्रोदय
- सूर्योदय- सुबह 07 बजकर 09 मिनट पर
- सूर्यास्त- शाम 06 बजे
- चन्द्रोदय- शाम 05 बजकर 26 मिनट पर
संवत और चंद्रमास
नक्षत्र
नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल से लेकर देर रात 11:57 मिनट तक पुष्य रहेगा, जिसके बाद दिन के अंत तक आश्लेषा नक्षत्र रहने वाला है.
---विज्ञापन---
1 फरवरी 2026 का शुभ समय
1 फरवरी 2026 का अशुभ समय
योग
रविवार के दिन की शुरुआत प्रीति योग से होगी, जो सुबह 10:18 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दिन के अंत तक आयुष्मान योग रहने वाला है. हालांकि, इस बीच सुबह 07:09 मिनट पर रवि पुष्य योग का आरंभ होगा, जो देर रात 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. बता दें कि रवि पुष्य योग के दौरान आडल योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है.
करण
करण की बात करें तो प्रात: काल से लेकर दोपहर 04:43 मिनट तक विष्टि रहेगा, जिसके बाद अगले दिन (2 फरवरी 2026) की सुबह तक बव करण रहने वाला है.
नवग्रहों की स्थिति
- चंद्र ग्रह: कर्क राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
- राहु ग्रह: कुंभ राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
- केतु ग्रह: सिंह राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
- शनि ग्रह: मीन राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
- देवगुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह: मिथुन राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
- मंगल ग्रह, शुक्र ग्रह, बुध ग्रह और सूर्य ग्रह: मकर राशि में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.