मेष राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में ही मार्गी हैं। ऐसे में साल 2023 के अंत तक मेष राशि के जातक को धन लाभ होता रहेगा। यह धन लाभ इन्हें नौकरी और व्यपार से होगा। इसके साथ ही इस दौरान आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा इस दौरान बिजनेस से खूब मुनाफा कमाएंगे। निवेश से धन आएगा।तुला राशि
बृहस्पति का वक्री होना तुला राशि के जातकों के लिए खास माना जा रहा है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, अक्टूबर से दिसंबर तक का समय इस राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में तुला राशि के जातकों को तुला राशि वालों को चौतरफा धन लाभ होगा। व्यापार में आर्थिक उन्नति होगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस दौरान अचानक धन लाभ हो सकता है। कारोबार में लगाया हुआ पैसा मुनाफे के तौर पर प्राप्त होगा। यह भी पढ़ें: 10 दिन बाद शुरू हो जाएंगे 3 राशियों के अच्छे दिन, जब सूर्य करेंगे तुला राशि में गोचर मीन राशि देवगुरु बृहस्पति मीन राशि के स्वामी माने गए हैं। ऐसे में गुरु ग्रह की वक्री अवस्था से भी जीवन में सकाकात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान वैवाहिक जीवन में खुशहाली बरकरार रहेगी। किसी पुराने दोस्त से धन लाभ हो सकता है। इस दौरान विदेश यात्रा के योग बनेंगे, जो आर्थिक दृष्टि से शुभ माने जा रह हैं। गुरु-वक्री की अवधि में नौकरी और बिजनेस से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। किसी जमीनी विवाद से छुटकारा मिल सकता है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।