9 विदेशी क्रिकेटर जो खेल चुके हैं दलीप ट्रॉफी

Ashutosh Ojha

2004 में, केविन पीटरसन ने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया और केवल दो मैचों में 345 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। 

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

2005 में, जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट यूनियन प्रेसिडेंट्स इलेवन की ओर से दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। 

ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने वर्ष 2008 में इंग्लैंड लायंस का प्रतिनिधित्व करते हुए दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।

जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)

2008 में इंग्लैंड लायंस की ओर से खेले गए दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में आदिल रशीद ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया था। उनके प्रदर्शन ने भारतीय दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ा दी थी।

आदिल रशीद (इंग्लैंड)

बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने 2005 में दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में भाग लिया था। उन्होंने कुल 92 रन बनाए, जो उस समय की चुनौतियों को देखते हुए सराहनीय प्रदर्शन था।

मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)

मैट प्रायर, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, ने 2004 में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 194 रन बनाए।

मैट प्रायर (इंग्लैंड)

2006 में, श्रीलंका के स्टार स्पिनर रंगना हेराथ ने दलीप ट्रॉफी में श्रीलंका ए की ओर से खेलते हुए पांच विकेट चटकाए थे।

रंगना हेराथ (श्रीलंका)

मोंटी पनेसर (इंग्लैंड)

2008 में इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए, मोंटी पनेसर ने दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे।

लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने वर्ष 2008 में इंग्लैंड लायंस के लिए दलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला था।