देश के 10 सबसे गंदे शहर, देखें लिस्ट

Ashutosh Ojha

वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2023

वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत पश्चिम बंगाल के 10 शहरों को सबसे गंदे शहरों में लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं...

हावड़ा सबसे गंदा

सर्वेक्षण के मुताबिक पश्चिम बंगाल का हावड़ा, देश का सबसे गंदा शहर है। 

बंगाल के हैं गंदे शहर

इतना ही नहीं एक लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी 10 सबसे गंदे शहर पश्चिम बंगाल के हैं।

इनकी रैंकिंग भी कम

हावड़ा के बाद कल्याणी, मध्यग्राम, कृष्णानगर, आसनसोल, रिशरा, बिधाननगर, कांचरापाड़ा, कोलकाता और भाटपारा देश के सबसे गंदे शहर हैं।

स्कोर 1000 से कम

कोलकाता और भाटपारा को छोड़कर शेष आठ शहरों में ए स्वच्छता स्कोर 1000 से कम है।

ये शहर भी लिस्ट में

बिहार के खगड़िया और सीतामढी भी गंदे शहरों की लिस्ट में निचले स्थान पर रहे।

स्वच्छता में इंदौर फिर नंबर 1

इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है।

ये भी स्वच्छता में अव्वल

इसके बाद सूरत (गुजरात), नवी मुंबई (महाराष्ट्र), विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) और भोपाल (मध्य प्रदेश) का स्थान रहा।