WhatsApp पर इन 4 Settings को अभी करें ऑन, अकाउंट होगा डबल सिक्योर      

व्हाट्सएप इन दिनों सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक है जो कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है।

इसका यूज आज चैट, वीडियो, वॉयस नोट्स और बहुत से कामों में किया जा रहा है।  

लेकिन क्या आप भी इसकी प्राइवेसी को लेकर डरे हुए हैं? 

तो आज हम आपको ऐसी 4 Settings बताएंगे जिन्हें आपको तुरंत ऑन कर लेना चाहिए।

Disappearing Messages चैट को सिक्योर रखने के लिए Disappearing Messages फीचर का यूज करें।  

Chat Backup Encryption जब भी चैट का बैकअप लें तो एन्क्रिप्शन ऑप्शन जरूर ऑन कर लें।  

Chat Lock चैट लॉक फीचर का यूज करके आप किसी खास चैट को लॉक भी कर सकते हैं।  

Silence Unknown Callers  स्कैम कॉल्स से बचने के लिए अभी अपने फोन में Silence Unknown Callers ऑप्शन को ऑन करें।