7 उपाय से शनि देव होंगे प्रसन्न, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

शनि देव व्यक्ति के अच्छे कार्य और मेहनत से प्रसन्न होते हैं। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आसान और खास उपाय जानिए।

अच्छा काम

अच्छा काम

शनिवार को जरूरतमंद के बीच काले रंग के चप्पल और जूते का दान करें। ऐसा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।

जूते-चप्पल

जूते-चप्पल

प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होता है। 

हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा

हर तीन महीने पर किसी शनि मंदिर के बाहर इस्तेमाल किए हुए काले रंग के जूते या चप्पल छोड़ आएं। इस उपाय को करने से भी शनि की पीड़ा कम होती है।

पुराने जूते-चप्पल

पुराने जूते-चप्पल

प्रत्येक शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। माना जाता है कि इससे शनि देव खुश होते हैं। 

दीपक

दीपक

शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में जाकर 'ओम् प्रां प्रौं प्रीं सः शनये नमः' का 108 बार जाप करें। आप चाहें तो 'ओम् शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। 

शनि मंत्र

शनि मंत्र

अगर शनिवार को शनि मंदिर जाते हैं तो ध्यान रखें कि उस दौरान शनि देव की आंख से आंख मिलाकर दर्शन ना करें। ऐसा करना अच्छा नहीं माना गया है।

शनि-दर्शन

शनि-दर्शन

दान

दान

शनिवार या मंगलवार के दिन यदि मंदिर के बाहर भिखारी नजर आए तो उन्हें कुछ दान जरूर करें। ऐसा करने से शनि दोष से राहत मिलती है।